sb.scorecardresearch

Published 09:35 IST, December 6th 2024

Winter Hair Care: ठंडे या गर्म, किस पानी से धोने चाहिए सर्दियों में बाल? जानिए हेयर वॉश का सही तरीका

Winter Hair Care Tips: आइए जानते हैं कि सर्दियों के मौसम में आपको किस तरह से अपने बाल धोने चाहिए।

Astrology For Hair Wash On Tuesday
सर्दियों में बाल धोने का सही तरीका | Image: Freepik

Winter Hair Care: गर्मी के मुकाबले ठंड के मौसम में बालों को धोने का तरीका थोड़ा अलग होता है, क्योंकि ठंड में बालों को धोने से बालों की सेहत पर काफी ज्यादा असर पड़ता है। इसलिए इस मौसम में बालों को धोने के लिए आपको काफी एहतियात बरतनी चाहिए।

वहीं, कुछ लोग इस मौसम में या तो बहुत गर्म पानी या फिर बहुत ठंडे पानी से सिर धोते हैं। जो कि बिल्कुल गलत है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सर्दियों के मौसम में बाल धोने का सही तरीका आखिर क्या है।

सर्दियों में बाल धोने का सही तरीका (Know the right way to wash your hair in Winters)

  • हल्का तेल लगाएं: ड्राई बालों को धोने से पहले उसमें हल्का तेल लगाएं और एक घंटे बाद ही बाल धोएं। इससे बालों में नमी बरकरार रहेगी।
  • सही शैम्पू: ठंड में बालों को धोने के लिए ऐसे शैम्पू का चुनाव करें जो बालों और स्कैल्प में नमी बनाए रखे और बालों को ड्राई न करे।
  • गुनगुना पानी: ठंड के मौसम में गर्म या ठंडे पानी से बाल धोने से बचें। आप गुनगुने पानी से बाल धोएं, क्योंकि बहुत ठंडा या गर्म पानी बालों को नुकसान पहुंचाकर उन्हें बेजान कर सकता है।
  • बालों को गीला करें: बालों को धोने से पहले, उन्हें अच्छी तरह से पानी से गीला कर लें, ताकि शैम्पू बेहतर तरीके से बालों में फैले और साफ हो सकें।
  • शैम्पू की मात्रा: शैम्पू का बहुत ज्यादा इस्तेमाल न करें, बालों की लंबाई के हिसाब से शैम्पू की मात्रा हिसाब से लें। अत्यधिक शैम्पू बालों को ड्राई कर सकता है।
  • सर्कुलर मोशन: अब शैम्पू को बालों की जड़ों में हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में लगाएं, ताकि गंदगी और तेल बाहर निकल जाए। ध्यान रखें कि बहुत जोर से बालों को नहीं रगड़ना है।
  • बालों को धोएं: शैम्पू लगाने के बाद बालों को अच्छे से पानी डालकर धो लें ताकि शैंम्पू या गंदगी बालों में चिपकी न रह जाए
  • कंडीशनर: इसके बाद बालों में कंडीशनर लगाएं। यह बालों को मॉइस्चराइज कर उन्हें मुलायम बनाता है। ठंड में कंडीशनर से बालों को नमी मिलती है। इसे बालों के सिरों पर ही लगाएं।
  • फिर से धोएं बाल: अब बालों को अच्छी तरह से धोकर तौलिए से बांध लें। बालों का पानी सूखने के बाद इन्हें ड्राई होने के लिए खुला छोड़ दें।
  • हेयर सीरम: जब बाल हल्के गिले हों तो इनमें अच्छी तरह से हेयर सीरम लगाएं। इससे बाल सॉफ्ट रहेंगे और उनके टूटने व झड़ने का डर कम बना रहेगा। 

ये भी पढ़ें: Maa Santoshi Chalisa: संतोषी माता को करना है खुश तो शुक्रवार को जरूर करें इस चालीसा का पाठ
 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 09:35 IST, December 6th 2024