sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:08 IST, June 26th 2024

Split Ends: दो मुंहे बालों से हो गए हैं परेशान? इन बातों का रखें ध्यान, स्पिलिट एंड्स की होगी छुट्टी

अगर आप भी दो मुंहे बालों से परेशान हो चुकी हैं, तो आपको बालों से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इससे कुछ ही महीनों में आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

split ends
दो मुंहे बालों की अब होगी छुट्टी | Image: Freepik

Do Muhe Baalo Se Kaise Paye Chhutkara: आजकल की अनहेल्दी डाइट और खराब लाइफस्टाइल की वजह से अक्सर लड़कियां स्किन से बालों तक की कई परेशानियों से गुजरती हैं। उन्हीं में से एक स्पिलिट हेयर यानी दो मुंहे बालों की समस्या भी है। इसके होने पर बाल झाड़ी जैसे नजर आने लगते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आइए जानते हैं यह किस वजह से होते हैं और इससे छुटकारा कैसे पाया जा सकता है।

वैसे तो आमतौर पर धूल, धूप, गर्मी, प्रदूषण और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स और सही देखभाल न करने की वजह से दो मुंहे बालों की समस्या होती है। हालांकि इसके अलावा भी कई वजहें हैं जिसकी वजह से एक बाल में दो दिशा में बढ़ने लगते हैं। जैसे कि बालों में सही से तेल ना लगाना, गर्म पानी से सिर धोना, बहुत दिनों तक बाल ना कटाना, जरूरत से ज्यादा बालों को रगड़-रगड़ कर धोना और बालों को कलर कराना दो मुंहे बालों की वजह बनता है। ऐसे में अगर आप दो मुंहे बालों की परेशानी से बचना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए आइए जानते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान दो मुंहे बालों की होगी छुट्टी

2 बार सुलझाएं बाल
अगर आप दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा और बालों को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो दिन में दो बार बालों को सुलझाना जरूरी होता है। इससे बाल खराब नहीं होते हैं और साथ ही, स्लिपिट हेयर की समस्या भी कम होती है।

गीले बालों में कंघी करने से बचें
अक्सर लोग गीले बालों में ही कंघी कर लेते हैं, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए। बालों को हमेशा पूरी तरह सूखने दें उसके बाद ही कंघी करें। साथ ही चौड़े दांत वाले कॉम्ब का इस्तेमाल करें। ऐसा करने पर बाल कम टूटते हैं और बालों में दो मुंहे की समस्या भी खत्म होती है।

बालों में नमी बनाए रखें
रूखेपन के चलते बाल धीरे-धीरे कमजोर और दो मुंहे होने लगते हैं। इससे बचने के लिए बालों को हाइड्रेट रखना बहुत ही जरूरी होता है।

हेयर मास्क का जरूर करें इस्तेमाल
बालों में नमी बनाए रखने के लिए आप हेयर मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बाल डीप कंडीशन होते हैं और ड्राइनेस की समस्या कम होने लगती है। जिसकी वजह से बाल दो मुंहे कम होते हैं।

ओवर ब्रशिंग न करें
कई लोगों को दिन में कई बार कंघी करने की आदत होती है। ऐसे में इन लोगों को इस समस्या का सामना ज्यादा करना पड़ता है। साथ ही अगर आप बार-बार ब्रशिंग करते हैं, तो बाल टूटने लगते हैं और दो मुंहे होने शुरू हो जाते हैं। साथ ही कॉम्ब करते समय बालों को खींचने से बचें।

यह भी पढ़ें… नसों से सिर दर्द तक के लिए बड़े काम का है ये पत्ता, इस तरह करें इस्तेमाल; दूर होंगी कई समस्याएं

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 16:13 IST, June 26th 2024