Published 12:29 IST, April 18th 2024
Pigmentation: इन आसान टिप्स से दूर हो जाएगी पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम, बेदाग होकर चमकने लगेगा चेहरा
Tips For Reduce Pigmentation: अगर आप अपने चेहरे की पिगमेंटेशन से परेशान हो गए हैं तो आपको इन घरेलू टिप्स का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
Advertisement
Pigmentation Ko Kaise Kam Karien: आजकल बेदाग, क्लीन और चमकदार स्किन (Skin) पाने की चाहत हर दूसरे व्यक्ति की होती है। हालांकि कुछ लोगों अपने चेहरे पर होने वाली झाइयों यानी कि पिगमेंटेशन की समस्या से भी परेशान रहते हैं। पिगमेंटेशन (Pigmentation) की समस्या इन दिनों काफी आम हो गई है।
इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर कई तरह के मार्केट बेस्ड केमिकल युक्त प्रोडक्ट का सहारा लेते हैं जो कि स्किन को कई बार डैमेज भी कर देते हैं। ऐसे में पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए आपको कुछ घरेलू टिप्स अपनाने की जरूरत है। इन टिप्स को अपनाकर पिगमेंटेशन की समस्या तो दूर होगी ही साथ ही आपकी स्किन पहले से ज्यादा ग्लो करने लगेगी। तो चलिए जानते हैं पिगमेंटेशन दूर करने वाले इन टिप्स के बारे में।
पिगमेंटेशन दूर करने के टिप्स (Tips to remove pigmentation)
कॉफी और बेसन
पिगमेंटेशन की समस्या से राहत पाने के लिए आप कॉफी को दूध और बेसन में मिलाकर फेस पैक की तरह चेहरे पर लगा सकते हैं। इसे करीब 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। इससे आपके चेहरे पर तो निखार आएगा ही साथ ही ये स्किन के कोलेजन की मात्रा को बढ़ाने का भी काम करेगा और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करेगा।
चीनी और शहद
झाइयों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप चीनी और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको चीनी और शहद मिलाकर सर्कुलर मोशन में स्किन की मसाज करनी है। इससे स्किन पर जमी डस्ट और डेड स्किन सेल्स दूर हो जाएगी और पिगमेंटेशन भी हल्की होने लगेगी।
आलू का रस
पिगमेंटेशन की समस्या से निजात पाने के लिए आप आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप आलू को छीलकर मैश करें और इसका रस निकाल लें। अब इससे चेहरे की समाज करें। इससे पिगमेंटेशन हल्की पड़ने लगेगी।
एलोवेरा जेल
इसके अलावा आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए कर सकते हैं। इसे आप चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इसे फेस पैक की तरह लगाने के 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे चेहरे में चमक भी आ जाएगी।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
09:07 IST, April 18th 2024