sb.scorecardresearch

Published 09:46 IST, September 18th 2024

बदन के पसीने की बदबू ने कर दिया है परेशान? तो अपनाएं ये आसान उपाय, कुछ ही दिनों में मिलेगा छुटकारा

Bad Smell of Sweat: अगर आपके शरीर से पसीने की बदबू आती है तो आपको इससे छुटकारा पाने के लिए यहां दिए गए उपायों का इस्तेमाल करना चाहिए।

sweat smell
पसीने की बदबू के लिए घरेलू उपाय | Image: Freepik

Bad Smell of Sweat: गर्मियों का मौसम आ चुका है, और इस दौरान पसीना आना सामान्य बात है। लेकिन कुछ लोग पसीने की वजह से शरीर से आने वाली बदबू से परेशान रहते हैं, जो कई बार उन्हें शर्मिंदगी का सामना भी करवा देती है। इसके अलावा, पसीना न केवल बदबू पैदा करता है बल्कि फंगल इन्फेक्शन का कारण भी बन सकता है, क्योंकि इसमें बैक्टीरिया होते हैं जो दुर्गंध पैदा करते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पसीने के जरिए शरीर से सॉल्ट फ्लूड बाहर निकलता है साथ ही ये शरीर के टॉक्सिक पदार्थों को भी बाहर निकालने का काम करता है।

यदि आप पसीने की बदबू से निजात पाना चाहते हैं, तो परफ्यूम के बजाय कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं। ये उपाय न केवल आपकी बदबू को कम करेंगे, बल्कि आपको पूरे दिन फ्रेश भी बनाए रखेंगे।

पसीने की बदबू से छुटकारा दिलाने वाले घरेलू उपाय (Home Remedies Smell of Bad Sweating)

शहद और पानी का उपयोग

नहाने के बाद, एक चम्मच शहद को पानी में मिलाकर शरीर पर लगाएं, फिर सामान्य पानी से धो लें। यह उपाय पसीने की बदबू को काफी हद तक कम कर सकता है।

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक है जो त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया को खत्म कर बदबू को रोकता है। इसके लिए, दो चम्मच पानी में दो बूँद टी ट्री ऑयल मिलाएं और इस मिश्रण को कॉटन की मदद से अंडरआर्म्स और शरीर के अन्य हिस्सों पर लगाएं।

आलू

आलू भी पसीने की बदबू को कम करने में मदद करता है। एक आलू को स्लाइस में काटकर उसे पसीने वाले हिस्से पर रगड़ें, फिर कुछ देर बाद धो लें। इससे आपकी पसीने की बदबू काफी हद तक कम हो जाएगी।

गुलाब जल

नहाने के पानी में गुलाब जल की कुछ बूँदें मिला लें। इससे आपकी पसीने की बदबू धीरे-धीरे कम होने लगेगी और आप तरोताजा महसूस करेंगे।

इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप पसीने की बदबू से राहत पा सकते हैं और गर्मियों में भी कॉन्फिडेंस के साथ रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष में लोहे के बर्तनों का इस्तेमाल अशुभ! जान लें क्या हैं जरूरी नियम

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 09:46 IST, September 18th 2024