sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:57 IST, September 23rd 2024

Tomato For Skin: एक टमाटर कई स्किन प्रॉब्लम से दिलाएगा छुटकारा, महंगे फेशियल भी पड़ जाएंगे फीके

Tamatar for Skin care: क्या आप जानते हैं कि टमाटर हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है? आइए जानते हैं इसके बारे में।

skin tomato
स्किन के लिए टमाटर के फायदे | Image: Freepik

Tomato for Skin: सब्जी या सलाद की तरह खाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला टमाटर सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। ये खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही बेहतरीन ये स्किन के लिए भी होता है। जी हां, कई लोग टमाटर को खाने के साथ-साथ इसे चेहरे पर लगाने का भी काम करते हैं। जिससे स्किन बेहद क्लीन और चमकदार हो जाती है।

दरअसल, टमाटर में कई तरह के गुणकारी विटामिन्स पाए जाते हैं जो स्किन को अनगिनट फायदा पहुंचाते हैं। ये एक्ने, रेडनेस, ब्रेकआउट, डार्क स्पॉट्स जैसी कई स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने का काम करता है। अगर आप टमाटर को फेस मास्क, फेस पैक की तरह चेहरे पर इस्तेमाल करती हैं तो आपको पता लगेगा कि महंगे से महंगा फेशियल भी इससे मिलने वाले फायदे के आगे बेकार है। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि एक टमाटर आपकी स्किन को क्या-क्या फायदे पहुंचा सकता है।

स्किन पर टमाटर लगाने के फायदे (benefits of applying tomato on skin)

ओपन पोर्स के लिए बेहतरीन

स्किन के ओपन पोर्स को कम करने के लिए आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसमें खीरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे आपके पोर्स का साइज काफी कम हो जाएगा।

डेड स्किन

टमाटर में ऐसे एंजाइम्स होते हैं जो डेड स्किन को रिमूव करने का काम करते हैं। चेहरे से डेड स्किन लेयर को हटाने के लिए आप टमाटर के गूदे को स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो इसमें ओट्स मिलाकर इससे चेहरे को स्क्रब करें। इस तरीके को अप्लाई करने के बाद आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा।

टैनिंग करें दूर

अगर आपको जिद्दी सन टैनिंग से राहत पानी है तो टमाटर का रस निकालकर उसे टैनिंग वाली जगह पर लगा लें। ऐसा रोजाना करने से आपकी टैनिंग तो रिमूव होगी ही साथ ही आपकी स्किन में भी चमक आ जाएगी।

डार्क स्पॉट

डार्क स्पॉट की समस्या से निजात पाने के लिए आप टमाटर के रस में एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इसे 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर धो लें। इससे आपके चेहरे के डार्क स्पॉट हल्के पड़ने लगेंगे। इसे आप हफ्ते में दो या तीन बार जरूर अप्लाई करें।

टोमैटो हाइड्रेटिंग मास्क

स्किन को दिनभर हाइड्रेटेड रखने के लिए आप टमाटर का फेस मास्क बना सकती हैं। इसके लिए आप टमाटर को पीसकर उसमें हल्दी और एलोवेरा जेल मिला लें। फिर इसे हल्के हाथों से चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इससे आपका फेस दिनभर हाइड्रेटेड रहेगा।

ये भी पढ़ें: सुबह उठते ही सिर होता है भारी, तेज दर्द भी करता है परेशान? हो सकते हैं ये गंभीर कारण

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 10:57 IST, September 23rd 2024