Published 17:46 IST, April 24th 2024
Smelly Hair: महंगे शैंपू के बाद भी बालों से आने लगती है बदबू? ये टिप्स मिनटों में दूर करेंगे समस्या
गर्मियों के मौसम में बालों को धुलने के बाद भी कई बार इनसे बदबू आती है। ऐसे में आइए जानते हैं यह किस कारण से होता है और इससे छुटकारा कैसे पा सकते हैं।
Advertisement
Baalo Ki Badboo Kaise Dur Kare: गर्मियों के सीजन में स्किन से लेकर बालों तक की कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से के स्कैल्प की बदबू है। गर्मियों में कई बार बाल धोने के बावजूद बालों से स्मैल आती है, जिसके कारण महिलाओं को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि बालों को धोने के बाद भी बदबू क्यों आती है और इससे छुटकारा पाने के लिए क्या करें।
गर्मियों के सीजन में पसीना आना आम बात है। वहीं जब बहुत ही ज्यादा गर्मी पड़ती है, तो सिर से भी पसीना आना लगता है। ऐसे में हल्की फुल्की बदबू आना आम बात है, लेकिन अगर बालों को धुलने के बाद भी स्कैल्प की स्मैल नहीं जा रही हैं, तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए। यह आपके बालों की बदबू की परेशानी को मिनटों में दूर कर देगा।
स्कैल्प से क्यों आती है बदबू?
सही तरीके से बालों को न धोना (Hair Wash)
गर्मियों के सीजन में पसीने, धूल-धूप के कारण स्कैल्प में काफी गंदगी जमा हो जाती है, लेकिन अक्सर हम जल्दबाजी में बालों को सही से धोते नहीं है। जिसके कारण स्कैल्प (Scalp) की गंदगी हटती नहीं है, जो आगे चलकर बदबू का कारण बनती है।
स्टाइलिंग टूल्स भी बनता है कारण
अक्सर महिलाएं समय बचाने के चक्कर में गीले बालों में हीट वाले स्टाइलिंग टूल्स (Styling Tools) का इस्तेमाल कर लेती है, जिसके कारण मॉइस्चर एक जगह इकट्ठा हो जाता है, जो बदबू का कारण बनता है।
हेयर ऑयल को बालों से हटाएं
कई बार आप बालों में ऑयल (Hair Oil) मसाज तो कर लेती हैं, लेकिन समय रहते बालों को वॉश (Hair Wash Tips) नहीं कर पाती है। ऐसे में यह भी बालों में और स्कैल्प में बदबू को पैदा कर सकता है।
लम्बे समय तक बालों को बांधे रखना
लम्बे समय तक बालों को बांधे रखने से भी स्कैल्प में पसीना जमा हो जाता है और यही बदबू (Smell) आने का कारण भी बन सकता है।
बालों की बदबू से कैसे पाएं छुटकारा?
हफ्ते में इतने बार करें वॉश
गर्मियों के मौसम में बालों को स्मेल फ्री रखना चाहते हैं, तो इसके लिए हफ्ते में 2-3 बार बालों को शैंपू करें। इसके लिए आप अच्छी क्वालिटी के शैंपू का इस्तेमाल करें।
सेब का सिरका लगाएं
गर्मियों में ज्यादा पसीना आने के कारण स्कैल्प में बैक्टिरिया पनपने लगते हैं, जो बालों में बदबू को पैदा करते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए आप शैंपू के बाद एप्पल साइडर विनेगर (Apple Vinegar) को यूज करें।
कैसे करें बालों में एप्पल विनेगर का इस्तेमाल
- सबसे पहले एक ग्लास में हल्के गर्म पानी में दो चम्मच सेब का सिरका मिलाएं।
- अब उसे पांच मिनट तक बालों में लगा रहने दें।
- फिर सिर्फ पानी से वॉश कर लें।
- यह उपाय बालों को स्मेल फ्री बना देगा।
नींबू का रस
इसके अलावा आप स्कैल्प और बालों की बदबू को दूर करने के लिए नींबू के रस (Lemon Juice) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह इस समस्या से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका है।
कैसे करें बालों में नींबू के रस का इस्तेमाल?
- बाल धोने वाले पानी में दो चम्मच लेमन जूस मिला लें।
- हेयर ऑयल में भी लेमन जूस मिलाकर अप्लाई करने से बालों की स्मेल दूर हो जाएगी।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा (Baking Soda) अपने एंटी फंगल गुणों के लिए जाना जाता है। ऐसे में यह बालों और स्कैल्प की बदबू से छुटकारा दिलाने में भी बहुत ही असरदार होता है। इसके लिए आप बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करें। इससे पसीने की परेशानी काफी हद तक कम हो सकती है।
एलोवेरा और गुलाब जल (Aloe Vera And Rose Water)
बालों की स्मेल की परेशानी कम करने में एलोवेरा जेल और गुलाब जल भी हेल्प कर सकते है। इसके लिए स्कैल्प पर एलोवेरा जेल से मसाज करने से बालों की स्मेल कम करने में मदद मिल सकती है। साथ ही बालों पर गुलाब जल स्प्रे करने से भी यह परेशानी कम हो सकती है।
यह भी पढ़ें… Papaya Chaat: वेट लॉस से झुर्रियों तक के लिए बड़े काम की है ये चाट, खाली पेट खाने से होंगे कई फायदे
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
17:46 IST, April 24th 2024