पब्लिश्ड 11:04 IST, January 16th 2025
Skin Care Tips: इन चीजों के छिलकों से चमक उठेगा चेहरा, जानिए लगाने का तरीका और फायदे
Skin Care Tips in Hindi: चेहरे की चमक को बनाए रखने के लिए आप अपने चेहरे पर इन चीजों के छिलकों को अप्लाई कर सकते हैं।
Skin Care Home Remedies in Hindi: बेदाग और चमकदार स्किन के साथ हम हमेशा भीतर से कॉन्फिडेंट महसूस करते हैं। हेल्दी और फ्लॉलेस स्किन पाने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट को लगाने के बजाए आप घर पर ही कुछ सामान्य चीजों के छिलकों का इस्तेमाल कर अपनी स्किन को हमेशा के लिए खूबसूरत बनाए रख सकते हैं।
जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। कुछ आम चीजों के छिलके का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन बेहद चमकदार और हेल्दी हो जाती है। ये एक तरह का घरेलू नुस्खा है। आइए बिना किसी देरी के जानते हैं कि आपको कौन सी चीजों के छिलकों को किस तरह से अपनी स्किन पर अप्लाई करना चाहिए और इससे आपकी स्किन को क्या-क्या फायदा होगा।
फेस पर लगाएं इन चीजों के छिलके (Apply the peels of these things on the face)
केले के छिलके
केले के छिलके को चेहरे पर रगड़ें और 10-15 मिनट तक छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें। दरअसल, केले के छिलके में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं। यह चेहरे पर निखार लाता है और स्किन को मुलायम बनाता है।
टमाटर के छिलके
टमाटर के छिलकों को चेहरे पर रगड़ें और 10 मिनट बाद धो लें। दरअसल, टमाटर के छिलकों में विटामिन A और C होते हैं, जो स्किन को जवां बनाए रखते हैं। यह स्किन को ताजगी प्रदान करता है और पिंपल्स को भी कम करता है।
मोरिंगा के छिलकों का पेस्ट
मोरिंगा के पत्तों और छिलकों का पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाएं। दरअसल, मोरिंगा के पत्ते और छिलके स्किन की कोशिकाओं को पुनर्जीवित करते हैं, जिससे स्किन की चमक बढ़ती है और यह फ्री रेडिकल्स से बचाता है।
संतरे के छिलके
संतरे के छिलके को सूखाकर पाउडर बना लें, फिर इसे दूध या गुलाब जल में मिला कर चेहरे पर लगाएं। दरअसल, संतरे के छिलकों में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो चेहरे की रंगत को सुधारकर स्किन की चमक बढ़ाते हैं। यह स्किन टोन को एक समान करता है।
सेब के छिलके
सेब के छिलके को चेहरे पर रगड़ें और 5-10 मिनट बाद धो लें। दरअसल, सेब के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C होते हैं, जो स्किन को हाइड्रेट करते हैं और उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करते हैं।
आलू के छिलके
आलू के छिलकों को चेहरे पर रगड़ें और थोड़ी देर बाद धो लें। दरअसल, आलू के छिलके में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो स्किन को हल्का और निखरा हुआ बनाते हैं। यह पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों को भी कम करता है।
खीरे के छिलके
खीरे के छिलकों को काट कर चेहरे पर रगड़ें और 15 मिनट बाद धो लें। दरअसल, खीरे के छिलकों में पानी की मात्रा अधिक होती है, जो स्किन को हाइड्रेट करता है। यह स्किन को ठंडक पहुंचाता है और जलन या सूजन को कम करता है।
अनार के छिलके
अनार के छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें, फिर इसे दूध या शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। दरअसल, अनार के छिलकों में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C होते हैं, जो स्किन को निखारते हैं और रक्त संचार को बेहतर बनाते हैं। यह स्किन को टाइट करता है और झुर्रियों को कम करता है।
खुबानी के छिलके
खुबानी के छिलके को बारीक पीसकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाने के 15 मिनट बाद धो लें। दरअसल, खुबानी के छिलकों में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन को ग्लोइंग और युवा बनाए रखते हैं। यह पिंपल्स और स्किन इन्फेक्शन से भी बचाता है।
पपीते के छिलके
पपीते के छिलके को चेहरे पर रगड़ें और 10 मिनट बाद धो लें। दरअसल, पपीते के छिलकों में पपेन नामक एंजाइम होता है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाता है और स्किन को साफ और चमकदार बनाता है। यह दाग-धब्बों को भी कम करता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अपडेटेड 11:04 IST, January 16th 2025