पब्लिश्ड 12:46 IST, January 3rd 2025
सर्दियों में ड्राई स्किन पर लगाएं ये चीजें, त्वचा होगी अंदर से नरिश; बाहर से चमक उठेगा चेहरा
Skin Care For Winters: ठंड के मौसम में इन चीजों का नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर स्किन अंदर से नरिश और हेल्दी होगी।
Skin Care For Winters: सर्दियों में ठंडी हवा स्किन का मॉइस्चर छीनकर उसे रूखा और बेजान बना देती है। जिससे स्किन खुरदुरी और ड्राई नजर आती है। इस तरह की स्किन को रिपेयर करने के लिए वैसे तो मार्केट में कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, लेकिन आप अपनी ड्राई स्किन को नेचुरली भी हाइड्रेटेड कर सकते हैं।
जी हां, कुछ घरेलू चीजों का नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर आपकी सूखी और मुरझाई हुई स्किन कुछ ही दिनों में नरिश होकर चमकने लगेगी। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में।
सर्दियों में ड्राई स्किन पर क्या लगाना चाहिए? (What should be applied on dry skin in winter?)
नारियल तेल
नारियल तेल में एंटीऑक्सिडेंट्स और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं। यह स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और उसे अंदर से नरिश करता है। इसलिए रोजाना चेहरे पर हल्के हाथों से नारियल का तेल लगाएं।
विटामिन E तेल
विटामिन E ऑयल ड्राई स्किन को भरपूर नमी देने का काम करता है और उसे सॉफ्ट बनाता है। इसे अपनी स्किन पर रातभर लगाकर छोड़ें और सुबह चेहरा धो लें।
घी
घी स्किन के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है। यह त्वचा की नमी को लॉक कर रूखेपन को दूर करता है। इसलिए इसे रोजाना चेहरे पर लगाया जा सकता है।
दूध
दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। इसे चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ें और फिर धो लें।
बादाम तेल
बादाम के तेल में विटामिन E और फैटी एसिड्स होते हैं, जो स्किन को हाइड्रेटेड और नरिश करता है। यह त्वचा को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है।
जैतून का तेल
जैतून के तेल में ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो स्किन को भीतर से नरिश कर उसे बाहर से हेल्दी और चमकदार बना देते हैं।
शहद
शहद एक बेहतरीन हाइड्रेटिंग इंग्रेडिएंट है। यह स्किन को मॉइस्चराइज कर उसकी नमी को लॉक करता है। शहद को चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट तक छोड़ें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा स्किन को ठंडक और नमी देने का काम करता है। यह त्वचा को मुलायम और स्वस्थ बनाए रखता है। ताजे एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।
खीरा
खीरे में 90 प्रतिशत पानी होता है, जो स्किन को गहरी नमी प्रदान करता है। खीरे को काटकर चेहरे पर रगड़ें या उसका रस निकालकर लगाएं। इससे स्किन ग्लो करने लगेगी।
एवोकाडो
एवोकाडो में हेल्दी फैट्स होते हैं जो स्किन को हाइड्रेटेड बनाए रखने का काम करते हैं। आप इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं और कुछ देर बार धो सकते हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अपडेटेड 12:46 IST, January 3rd 2025