Published 12:06 IST, July 4th 2024
Rain Bath: बारिश में नहाने से स्किन और बालों को होंगे गजब के फायदे, चमक उठेगा चेहरा; बाल करेंगे शाइन
Rain Bath Benefits: बारिश में नहाने से स्किन और बालों को कई तरह के फायदे होते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
Advertisement
Rain Bath Benefits: भारत में मानसून सीजन (Monsoon Season) की शुरुआत हो चुकी है। भीषण गर्मी के बाद होने वाली बारिश (Rain) लोगों को ठंडक और राहत देने का काम करती है। हम में से ज्यादातर लोगों को बारिश में भीगना काफी पसंद होता है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खांसी-जुकाम होने के डर से बारिश से दूर भागते हैं।
ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि बारिश न सिर्फ शरीर को ठंडक पहुंचाती है बल्कि इससे स्किन और बालों (Skin and Hair) को भी काफी फायदा पहुंचता है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। बारिश में भीगने से बाल और स्किन दोनों पहले से ज्यादा बेहतर हो जाते हैं। चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि बारिश में नहाने से बालों और स्किन को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।
बारिश में नहाने से स्किन को होते हैं ये फायदे (Rain Bath Benefits For Skin)
टैनिंग
अगर आपको जिद्दी टैनिंग हो गई है तो इसके लिए आपको बारिश में जरूर नहाना चाहिए। बारिश में नहाने से आपको पहली ही बार में टैनिंग पर असर देखने को मिल जाएगा। दरअसल, बारिश में नहाने से स्किन की टैनिंग काफी हद तक हल्की पड़ जाती है।
चमक उठेगा चेहरा
अगर आपको मुंहासों की समस्या है तो बारिश आपके लिए वरदान साबित हो सकती है। बारिश का पानी काफी ठंडा होता है, ये स्किन पर होने वाले दानों या पिंपल्स को राहत देकर उन्हें अदंर से रिपेयर करने में मदद करता है।
घमौरियां से छुटकारा
कई बार पीठ पर और शरीर के अन्य हिस्सों पर घमौरियां हो जाती है, जो बार-बार क्रीम-पाउडर लगाने के बावजूद भी ठीक नहीं होती है। ऐसे में आप बारिश में नहाकर अपनी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
बालों के लिए फायदेमंद है बारिश (Rain Bath Benefits For Hair)
बाल हो जाएंगे सॉफ्ट
अगर आपके बाल ड्राई और खुरदरे हैं तो आपको एक बार बारिश में जरूर नहाना चाहिए। इससे आपके बाल बेहद सॉफ्ट हो जाएंगे।
बालों का टेक्सचर होगा बेहतर
बारिश के पानी में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों की शाइन लौटाकर उनके टेक्सचर में सुधार करने का काम करते हैं।
सिर के दानों से छुटकारा
कई लोगों के सिर में गर्मियों की वजह से दाने हो जाते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए आप बारिश में नहा सकते हैं। इससे आपको काफी फायदा होगा।
बाल करेंगे शाइन
बारिश में बाल अच्छी तरह से साफ हो जाते हैं। साथ ही बारिश बालों की स्कैल्प में नमी को बरकरार रखने का काम करता है जिस कारण बारिश में नहाने के बाद बालों शाइन करने लगते हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
11:59 IST, July 4th 2024