sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 16:40 IST, May 10th 2024

न पार्लर की झनझट... न हजारों का खर्च, बस ये फेस पैक दिलाएगा गुलाबी निखार; दूर होगी फेस प्रॉब्लम्स

अगर आप स्किन को नेचुरल ग्लो देना चाहती हैं और गालों पर बिना खर्च के गुलाबी निखार की चाहत रखती हैं, तो आपको बस एक फेस पैक का इस्तेमाल करना होगा।

Rosy Glow On Face
गुलाबी निखार के लिए फेस पैक | Image: Freepik
Advertisement

Natural Rosy Glow On Face: ग्लोइंग, बेदाग और निखरी त्वचा हर किसी की चाहत होती है। वहीं महिलाएं खूबसूरत स्किन के लिए पार्लर के चक्कर काटने और हजारों खर्च करने से लेकर कई मंहगे-मंहगे प्रोडक्ट्स तक का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कई बार यह उनके चेहरे को सुंदर बनाने की बजाय नुकसान पहुंचा देता है। ऐसे में अगर आप नेचुलर ग्लो के साथ गालों को प्राकृतिक रुप से गुलाबी (Rosy Cheeks Tips) बनाना चाहते हैं, तो आपको बस एक फेस पैक (Face Pack) का इस्तेमाल करना है।

दरअसल, हम चुकंदर के फेस पैक की बात कर रहे हैं। आमतौर पर बीटरूट का इस्तेमाल खाने में किया जाता है, जो हेल्थ (Health) के लिए काफी फायदेमंद होता है। वहीं अगर आप इसका इस्तेमाल फेस पर करती हैं, तो आपको प्राकृतिक निखार और गुलाबी गालों (Rosy Cheeks) के साथ स्किन से जुड़ी परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है। तो चलिए जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है और इसके फायदे क्या है।

चेहरे पर चुकंदर का ऐसे करें इस्तेमाल होंगे कई फायदे

टोनर (Toner)
चेहरे को ग्लोइंग और बेदाग बनाने के लिए आप चुकंदर से बने टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको 1 कप चुकंदर का रस लेना है और उसमें 1 कप गुलाब जल और विटामिन E कैप्सूल को मिलाकर 1 स्प्रे बॉटल में डाल लेना है। बस बनकर तैयार है आपका बीटरूट टोनर (Beetroot Toner) अब इसे रोजाना फेस पर इस्तेमाल करें। ये टोनर स्किन को एजिंग से बचाने का काम करता है। जिससे आप 45 की उम्र में भी 35 की ही नजर आएंगी।

स्क्रब के रुप में करें चुकंदर का इस्तेमाल (Beetroot Scrub)
चुकंदर का इस्तेमाल आप स्क्रब (Scrub) के रुप में भी कर सकती है। यह आपके चेहरे की समस्याओं को दूर करने के साथ ही गालों को गुलाबी निखार (Glow) देने का काम करेगा।

कैसे बनाएं चुकंदर का स्क्रब
चुकंदर स्क्रब बनाने के लिए आपको चाहिए 1 चम्मच चुकंदर पाउडर और 1 चम्मच दूध इन दोनों को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करें और फिर पानी से धो लें। इसके अलावा आप चावल के आटे में चुकंदर का रस मिलाकर भी स्क्रब कर सकते हैं। इस स्क्रब के इस्तेमाल से फेस की डेड स्किन निकल जाती है और स्किन साफ हो जाती है, जिससे चेहरे पर गुलाबी निखार आता है।

कैसे बनाएं चुकंदर फेस पैक और क्या हैं इसके फायदे

वहीं अगर आपको फेस प्रॉब्लम्स (Face Problems) से छुटकारा चाहिए और चेहरे पर गुलाबी निखार (Roasy Glow) चाहिए तो इसके लिए आपको चुकंदर (Beetroot) के फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए।

कैसे बनाएं चुकंदरा का फेस पैक
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए 1 चम्मच चुकंदर पाउडर और 1-1 चम्मच बेसन, एलोवेरा जेल, शहद और गुलाब जल। इन सभी को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें और चेहरा धो लें।

चुकंदर फेस पैक के फायदे
चुकंदर का फेस पैक लगाने पर गालों को गुलाबी बनाने और त्वचा पर निखार (Skin Care Tips) लाने में मदद मिलती है। साथ ही इससे स्किन यंग नजर आती है।

यह भी पढ़ें… PCOS Diet Tips: पीसीओएस से जूझ रही महिला डाइट में शामिल करें ये 5 बीज, दूर होगी समस्या

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

16:12 IST, May 10th 2024