sb.scorecardresearch

Published 23:39 IST, December 25th 2024

Lips Care: सर्दियों की ठंड में काले पड़ गए हैं होंठ? अपनाएं ये टिप्स, रातों-रात लिप्स होंगे गुलाबी!

Lips Care Tips: सर्दियों की ठंड में अगर आपके होंठ भी काले पड़ गए हैं, तो कुछ आसान से टिप्स फॉलो करके रातो-रात आप अपने होंठों को गुलाबी बना सकते हैं।

Dark Lips
कालो होंठों को रातों-रात गुलाबी कैसे करें? | Image: Freepik

Pink Lips Tips: चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले होंठ (Lips) सर्दी हो या गर्मी हर मौसम की मार को झेलते हैं। हालांकि गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में इन्हें काफी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। जिसकी वजह से यह कई बार काले पड़ जाते हैं। दरअसल, सर्दियों (Winter) में ठंड और शुष्क हवा की वजह से लिप्स बहुत जल्दी सूखने लगते हैं और उनका रंग काला या कटा हुआ नजर आता है। अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको हम कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे रातों-रात गुलाबी होंठ (Pink Lips) की चाहत पूरी हो सकती है।

सबसे पहले हम यह जानते हैं कि होंठ काले (Dark Lips) क्यों होते हैं। दरअसल, यह समस्या ज्यादातर उन लोगों को होती है, जिनके लिप्स (Lips Care Tips) पहले से ज्यादा नर्म या पतले होते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और चाहते हैं कि आपके होंठ गुलाबी (Pink Lips Tips) और मुलायम दिखें, तो कुछ आसान और प्रभावी टिप्स अपना सकते हैं।

डार्क लिप्स होने के कारण क्या हैं? (What reasons for dark lips?)

  • अनहेल्दी डाइट
  • सन एक्सपोजर
  • चाय-कॉफी पीना
  • होंठों को लिक करना
  • डिहाइड्रेशन और स्मोकिंग

डार्क लिप्स को रातों-रात गुलाबी कैसे बनाएं? (How to turn dark lips pink overnight?)

होंठों को रखें हाइड्रेटेड (Keep Lips Hydrated)
होंठों को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए दिन में कई बार लिप बाम लगाएं। लिप बाम में शहद, शीया बटर या कोकोआ बटर जैसे प्राकृतिक तत्व हों तो और भी बेहतर होगा। यह आपके होंठों को नमी प्रदान करता है और सूखने से बचाता है।

ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं (Drink Water)
सर्दी में पानी कम पीने की वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है, इसलिए दिनभर पर्याप्त पानी पीने की आदत डालें, ताकि होंठ सूखने से बच सकें और उनका निखार बरकरार रहे।

स्क्रब करें (Scrub)
होंठों की एक्सफोलिएशन (मृत त्वचा को हटाना) भी करनी चाहिए। इसके लिए आप घर पर एक हल्का स्क्रब बना सकते हैं। शहद और चीनी का मिश्रण बनाकर इसे हल्के हाथों से होंठों पर लगाएं और कुछ मिनट तक मसाज करें। इससे मृत कोशिकाएं हट जाएंगी और होंठों का रंग भी निखरेगा। इसे हफ्ते में 2-3 बार जरूर करें।

सोने से पहले होंठों पर लगाएं ये चीज
रात को सोने से पहले अपने होंठों पर गुलाब जल और शहद का मिश्रण लगाएं। गुलाब जल में प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो होंठों को आराम देते हैं, जबकि शहद नमी बनाए रखने में मदद करता है। अगर आप रोजाना ऐसा करते हैं, तो सर्दी में भी आपके होंठ गुलाबी और आकर्षक बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें… Constipation: कड़ाके की ठंड में भी हो जाते हैं पसीना-पसीना? इन 6 कारणों से आंतों में फस जाता है मल

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 23:39 IST, December 25th 2024