Published 11:16 IST, July 19th 2024
हाथ-पैरों की खूबसूरती बढ़ाएगा Epsom Salt, ऐसे करें इस्तेमाल; नहीं होगा फंगल इंफेक्शन
Epsom Salt: अगर आप अपने हाथ-पैरों को चमकदार और खूबसूरत बनाए रखना चाहते हैं तो आपको एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल कुछ इस तरह से करना चाहिए।
Advertisement
Epsom Salt: खूबसूरत दिखना हर किसी की चाहत होती है। जहां लोग सुंदर दिखने के लिए चेहरे पर कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं वहीं अक्सर ये लोग अपने हाथ-पैरों को नजरअंदाज कर देते हैं। चेहरे के साथ-साथ हाथ-पैरों का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी होता है।
आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोगों के हाथ-पैरों के नाखूनों में गंदगी लगी होती है। जो हमारी सेहत को भी खराब करने का काम करते हैं। इतना ही नहीं धूल, मिट्टी, प्रदूषण के कारण हाथ-पैरों की स्किन भी टैन होकर डल होने लगती है। वहीं, बरसाती मौसम में गंदगी के कारण नेल्स में फंगल इंफेक्शन होने का डर रहता है। ऐसे में आपको एप्सम सॉल्ट (Epsom Salt) का इस्तेमाल हाथ-पैरों के हाइजीन को बरकरार रखने के लिए करना चाहिए।
दरअसल, एप्सम सॉल्ट (मैग्नीशियम सल्फेट) मैग्नीशियम, ऑक्सीजन और सल्फर से बना एक रासायनिक यौगिक है। जो हाथ-पैरों की भीतर से साफ सफाई कर उन्हें हेल्दी और चमकदार बनाता है। आइए जानते हैं कि आप इसका इस्तेमाल किस तरह से कर सकते हैं।
हाथ-पैरों के लिए एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल (Use of Epsom Salt for Hands and Feet)
- एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल करने के लिए टब या बाल्टी में पानी गरम करके भर लें।
- अब इस पानी में एक चम्मच इप्सम सॉल्ट डालें और अच्छे से मिला लें।
- इस पानी में हाथ और पैरों को कम से कम 30 से 45 मिनट तक डुबोकर रखें।
- आप चाहे तो इस पानी में एसेंशियल ऑयल्स भी डाल सकते हैं। इससे आपको अरोमाथेरेपी जैसा महसूस होगा।
- अब हाथ-पैरों को पानी में कुछ देर डुबोकर रखने के बाद इसे स्क्रब की मदद से साफ करें। इस प्रोसेस से स्किन पर जमा डेड स्किन अच्छी तरह से साफ हो जाएगी।
- इसके बाद हाथ-पैरों को साफ पानी से धोने के बाद इसे सूखे तौलिया से अच्छी तरह से सूख लें।
- अब इस अपने हाथ-पैरों पर मॉइस्चराइजर लगाकर अच्छी तरह से मसाज करें।
- इसके बाद आप अपने नेल्स को किसी अच्छी क्वालिटी वाले नेल पेंट से पेंट कर लें। इससे आपके नेल्स और हाथ-पैर बेहद चमकदार और खूबसूरत लगने लगेंगे।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
11:16 IST, July 19th 2024