sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:58 IST, January 19th 2025

Hair Wash: सिर धोने के लिए घर पर इन चीजों को मिलाकर बनाएं नेचुरल शैंपू, साफ हो जाएगी सारी गंदगी, बालों में आ जाएगी कुदरती चमक

How to make natural shampoo: बालों को हेल्दी और चमकदार बनाए रखने के लिए आप घर पर ही नेचुरल शैंपू बना सकते हैं।

hair wash
घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल शैंपू | Image: Freepik

How to make natural shampoo at home: आजकल मार्केल में कई तरह के शैंपू आसानी से मिल जाते हैं, जिन्हें आप हेयर ग्रोथ, डेंड्रफ, हेयर टाइप आदि के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि एक वक्त के बाद ये केमिकल युक्त शैंपू बालों की नेचुरल चमक को छीनकर उन्हें बेजान और ड्राई बना देते हैं। ऐसे में आप घर बैठे ही कुछ नेचुरल शैंपू लगाकर बालों को वॉश कर सकते हैं।

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। आप घर में ही प्राकृतिक रूप से कुछ शैंपू बनाकर उन्हें बालों को धोने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात ये है कि इन नेचुरल शैंपू की मदद से आपके बाल हेल्दी और चमकदार तो होंगे ही साथी ही ये स्कैल्प की डीप क्लीनिंग भी कर देंगे। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।

घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल शैंपू (How to make natural shampoo at home)

1.

नारियल दूध और नींबू का रस

नारियल दूध बालों को नरम और चमकदार बनाता है, जबकि नींबू का रस बालों की गंदगी और तेल को हटाता है।

शैंपू बनाने का तरीका:

  • 2-3 टेबलस्पून नारियल दूध लें।
  • उसमें 1 टीस्पून नींबू का रस मिलाएं।
  • इस मिश्रण को बालों में लगाकर धो लें।

2.

दही और आंवला पाउडर

दही बालों को गहराई से पोषण देता है और आंवला बालों को मजबूत बनाता है।

शैंपू बनाने का तरीका:

  • 2 टेबलस्पून दही लें।
  • 1 टेबलस्पून आंवला पाउडर मिलाएं।
  • मिश्रण को बालों में अच्छे से लगाएं, फिर धो लें।

3.

बेकिंग सोडा और पानी

बेकिंग सोडा बालों से गंदगी और डैंड्रफ को हटाने में मदद करता है।

शैंपू बनाने का तरीका:

  • 1 टीस्पून बेकिंग सोडा लें।
  • 1 कप पानी में अच्छे से घोलें।
  • इस मिश्रण से बालों को धोकर हल्के पानी से साफ करें।

4.

हिना (मेहंदी) और शहद

मेहंदी बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाती है, जबकि शहद उन्हें मॉइश्चराइज करता है।

शैंपू बनाने का तरीका:

  • 2 टेबलस्पून मेहंदी पाउडर लें।
  • 1 टेबलस्पून शहद मिलाएं और पानी से पेस्ट तैयार करें।
  • इस पेस्ट को बालों में लगाकर धो लें।

5.

एलोवेरा और नीम पाउडर

एलोवेरा बालों को सॉफ्ट बनाता है और नीम पाउडर गंदगी को हटाता है।

शैंपू बनाने का तरीका:

  • 2 टेबलस्पून ताजा एलोवेरा जेल लें।
  • 1 टेबलस्पून नीम पाउडर मिलाएं।
  • मिश्रण को बालों में लगाकर धो लें।

6.

चाय का पानी और दही

चाय के एंटीऑक्सिडेंट्स बालों को पोषण देते हैं, और दही से शाइन मिलती है।

शैंपू बनाने का तरीका:

  • 1 कप चाय का पानी लें।
  • उसमें 2 टेबलस्पून दही मिलाएं।
  • इस मिश्रण से बाल धो लें।

7.

पपीता और शहद

पपीता बालों को पोषण देता है और शहद से उन्हें नमी मिलती है।

शैंपू बनाने का तरीका:

  • 2 टेबलस्पून पपीता पेस्ट बनाकर लें।
  • 1 टेबलस्पून शहद मिलाएं।
  • बालों में लगाकर धो लें।

8.

आलू और नींबू

आलू का रस बालों की गंदगी को साफ करता है और नींबू से शाइन आती है।

शैंपू बनाने का तरीका:

  • 1 आलू का रस निकालें।
  • उसमें 1 टीस्पून नींबू का रस मिलाएं।
  • इस मिश्रण से बाल धो लें।

9.

गुलाब जल और मुल्तानी मिटी

गुलाब जल बालों को ठंडक देता है और मुल्तानी मिटी से गंदगी और तेल हटता है।

शैंपू बनाने का तरीका:

  • 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिटी लें।
  • 2 टेबलस्पून गुलाब जल मिलाएं और पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को बालों में लगाकर धो लें।

10.

बेसन और एलोवेरा

बेसन और हल्दी का मिश्रण बालों से गंदगी को साफ करता है और बालों की चमक बढ़ाता लाता है।

शैंपू बनाने का तरीका:

  • 2 टेबल स्पून बेसन लें।
  • 2 टेबल स्पून एलोवरा जेल मिलाएं।
  • पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और बालों में लगाकर धो लें।

ये भी पढ़ें: Tremor Disease: ट्रेमर बीमारी क्या है? जानिए इसके लक्षण और इलाज का तरीका

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 10:58 IST, January 19th 2025