पब्लिश्ड 11:49 IST, January 18th 2025
Dark Circles: डार्क सर्कल्स को दूर करेंगे ये घरेलू उपाय, नोट करें टिप्स
Dark Circles: अगर आप अपनी आंखों के आस-पास के काले घेरों से परेशान हो गए हैं तो आपको यहां दिए गए टिप्स जरूर अपनाने चाहिए।
Home Remedies for Dark Circles in Hindi: आजकल ज्यादातर लोगों को डार्क सर्कल की समस्या रहती है। ज्यादा तनाव लेने, नींद पूरी न होने और सही स्किन केयर रूटीन फॉलो न करने की वजह से अक्सर आंखों के आस-पास काले घेरे हो जाते हैं, जिसकी वजह से हमारा चेहरा बेहद खराब दिखने लगता है।
कई लोग तो आई डार्क सर्कल की वजह से स्ट्रेसफुल और थके-थके से लगते हैं। जिसकी वजह से हमारा कॉन्फिडेंस भी जीरो ही जाता है। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर इन डार्क सर्कल्स से कुछ ही दिनों में छुटकारा पा सकते हैं। आइए बिना किसी देरी के जानते हैं कि डार्क सर्कल्स से निजात पाने के लिए आपको क्या-क्या टिप्स अपनानी चाहिए।
डार्क सर्कल्स से निजात पाने के घरेलू उपाय (Home Remedies for Dark Circles in Hindi)
पूरी नींद
पर्याप्त और अच्छी नींद से आँखों के नीचे के काले घेरे कम हो सकते हैं। रोजाना 7-8 घंटे की गहरी नींद लेने से स्किन को आराम मिलता है और डार्क सर्कल्स कम होते हैं।
नींबू का रस
नींबू में विटामिन C होता है, जो स्किन को हल्का करने और डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करता है। इसे आंखों के नीचे हल्के से लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें।
पानी का सेवन
शरीर में पानी की कमी से स्किन सूखी और थकी हुई दिखती है, जिससे डार्क सर्कल्स बढ़ सकते हैं। दिन में पर्याप्त पानी पीने से स्किन में नमी बनी रहती है और काले घेरे कम होते हैं।
ठंडे टी बैग्स
हरे या काले चाय के बैग्स को पानी में भिगोकर ठंडा करें और फिर उन्हें अपनी आंखों पर 10 से 15 मिनट के लिए रखें। यह आंखों की सूजन को कम करने और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है।
खीरे का रस
खीरे में ठंडक और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आंखों के नीचे की स्किन को आराम देते हैं। खीरे को पतले टुकड़ों में काटकर अपनी आंखों पर रखें या खीरे का रस आंखों के नीचे लगाएं। इससे डार्क सर्कल्स कम होने लगेंगे।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा में स्किन को शांत करने और हाइड्रेट करने के गुण होते हैं। इसे डार्क सर्कल्स पर लगाने से सूजन और जलन कम हो सकती है।
आलिव ऑयल
आलिव ऑयल में विटामिन E होता है, जो स्किन को पोषण देने और रक्त परिसंचरण को बेहतर बनाने में मदद करता है। रात को सोने से पहले आंखों के नीचे हल्के हाथों से इस तेल की मालिश करें।
आंखों की मालिश
आंखों के आसपास रोजाना हल्की मालिश करने से उस जगह का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे डार्क सर्कल्स हल्के पड़ने लगते हैं। यह स्किन को रिलैक्स करता है और सूजन को कम करता है।
हेल्दी डाइट
पोषक तत्वों से भरपूर आहार जैसे हरी पत्तेदार सब्जियाँ, फल, और विटामिन C और E से भरपूर खाद्य पदार्थ खाएं। यह स्किन को हेल्दी बनाए रखते हैं और डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करते हैं।
सनस्क्रीन
सूरज की तेज किरणों से त्वचा में हाइपरपिग्मेंटेशन हो सकता है, जिससे डार्क सर्कल्स बढ़ सकते हैं। हमेशा अपनी आंखों के नीचे सनस्क्रीन लगाएं और धूप से बचें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अपडेटेड 11:49 IST, January 18th 2025