sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:51 IST, January 9th 2024

Beauty Tips: चेहरे पर ग्लो लाने के लिए चावल के पानी इस तरह करें इस्तेमाल, दाग-धब्बे होंगे दूर

Skin Care Tips: स्किन केयर के लिए आप कई घरेलू चीजों का इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं में एक चावल भी शामिल है। तो चलिए जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं।

Skin Care With Chawal Ka Pani
ग्लोइंग स्किन के लिए चावल के पानी का ऐसे करें इस्तेमाल | Image: Freepik

Skin Care : महिला हो या पुरुष बेदाग खूबसूरत स्किन के लिए मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त मंहगे प्रोडक्ट्स से लेकर कई तरह के घरेलू उपायों तक को अपनाते हैं। कुछ घरेलू उपायों में चावल का पानी भी शामिल है, लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं बेदाग ग्लोइंग स्किन के लिए राइस वाटर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और इसके फायदे क्या हैं। तो चलिए आज इसी के बारे में जानते हैं।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • चावल पानी के पोषक तत्व?
  • चावल पानी के फायदे?
  • चेहरे पर कैसे लगाएं चावल का पानी?

चावल पानी के पोषक तत्व?

इसमें एमिनो एसिड्स, विटामिन B, E, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो न सिर्फ हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं बल्कि यह खूबसूरती को भी निखारने में बेहद काम आता है।

चावल पानी के फायदे?

  • चेहरे पर चावल का पानी से बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम किया जा सकता है।
  • चावल का पानी स्किन को जवां बनाए रखने में मदद करता है।
  • चावल का पानी फेस की झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम कर सकता है।
  • यह चेहरे के दाग-धब्बों को भी कम करने में मदद करता है। साथ ही इससे चेहरे की डार्कनेस कम होती है।
  • जिन लोगों को मुंहासों और पिंपल्स की समस्या होती है, अगर वह चेहरे पर चावल का पानी लगाते हैं, तो इससे छुटकारा मिलता है।
  • चावल के पानी का इस्तेमाल चेहरे पर करने से फेस की चमक भी बढ़ती है।
  • चावल का पानी चेहरे की त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने में काफी मददगार होता है।

यह भी पढ़ें… शादी से पहले फुटबॉल खेलते नजर आए Ira Khan-Nupur Shikhare, जिमवियर में कपल का Video Viral

चेहरे पर कैसे लगाएं चावल का पानी?

  • चेहरे पर चावल पानी का इस्तेमाल फेस वॉश या फेस पैक के तौर पर कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप चावल का पानी लें।
  • फिर इसे चेहरे पर लगाएं और फिर 30 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद फेस को साफ कर लें।
  • इससे त्वचा की कोशिकाओं को पोषण मिलता है। इससे चेहरा साफ होता है। साथ ही, मुंहासों और झुर्रियों से भी छुटकारा मिलता है। 

यह भी पढ़ें… Soybean: इन लोगों के लिए 'जहर' की तरह है प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन, हो सकते हैं कई नुकसान

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 22:51 IST, January 9th 2024