sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:28 IST, January 7th 2024

Hair Oiling: सर्दियों में बालों में तेल लगाने से कतराते हैं आप? जान लें इसके फायदे

Winters में आप भी बालों में तेल लगाने से कतराते हैं? तो आइए सर्दियों में बालों में तेल लगाने से होने वाले फायदों और नुकसान के बारे में जानते हैं।

Hair Oiling
सर्दियों में बालों में तेल लगाने के फायदे | Image: Freepik

Hair Oiling Benefits In Winter: सर्दियों का सीजन सुहावना तो होता है, लेकिन यह अपने साथ कई तरह की परेशानियां भी लेकर आता है। खासकर ठंड में बालों से जुड़ी समस्याएं लोगों को झेलनी पड़ती है, ऐसे में इन दौरान हेयर केयर का खास ध्यान देना होता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो सर्दियों के आते ही बालों में तेल लगाने से कतराने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपको हेयर ऑयलिंग के फायदो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप ठंड के मौसम में रोजाना तेल लगाना चाहेंगे।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • सर्दियों के मौसम में बालों की रखे एक्ट्रा ध्यान
  • ठंड में हेयर ऑयलिंग से कतराते हैं आप?
  • विंटर्स में बालों में तेल लगाने से होते हैं ये फायदे

सर्दियों में बालों में तेल लगाने से होते हैं ये फायदे

बालों को रखें मॉइश्चराइ 
सर्दियों की ठंडी और शुष्क हवा बालों की प्राकृतिक नमी को खत्म देती है। जिसके कारण बालों में सूखापन और फ्रिजीनेस होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में तेल इसमें एक ब्लॉकर के रूप में काम करते हैं, जो बालों में ड्राइनेस को रोकते हैं, जिससे आपके बाल सिल्की और मॉइश्चराइ रहते हैं।

हेल्दी स्कैल्प
शुष्क और ठंडे मौसम के कारण सिर की त्वचा ड्राई हो जाती है, जिसकी वजह से रूसी और जलन हो सकती है। ऐसे में सिर में तेल की मालिश करने से बल्ड सर्कुलेशन में वृद्धि होती है और साथ-साथ स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद मिलती है।

हेयरफॉल को कम करें
क्यूटिकल्स पर तेल लगाने से इसे चिकना करने में मदद मिलती है, जिससे बालों का झड़ना कम हो जाता है।

साइन के लिए
सर्दी के मौसम में आपके बालों की चमक फीकी हो सकती है। ऐसे में तेल लगाने से आपके बालों को प्राकृतिक चमक मिलती है।

यह भी पढ़ें… Maldives Controversy: भारत के खिलाफ बयान ने पकड़ा तूल, तो मालदीव पर भड़की Kangana Ranaut

स्टाइल के लिए
सर्दियों के मौसम में सूखे, कमजोर बालों को संभालना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में जब आप अपने बालों में तेल लगाते हैं, तो इससे उन्हें सुरक्षा की एक परत मिलती है और उन्हें सुलझाना और स्टाइल करना आसान हो जाता है।

यह भी पढ़ें… Makar Sankranti: 14 या 15 कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति? ये है सही तिथि और पूजा मुहूर्त

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 08:14 IST, January 8th 2024