sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:41 IST, April 21st 2024

Hair Mask: रूखे-बेजान बालों के लिए बेस्ट है सिर्फ ये एक हेयर मास्क, बालों में आ जएगी नई जान

Hair Mask: अगर आपको अपने बालों की चमक बरकरार रखनी है तो आपको ये हेयर मास्क ट्राई करना चाहिए।

Argan Hair Mask
हेयर मास्क | Image: Freepik

Hair Mask: बाल हमारी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। लम्बे, काले, मजबूत बाल पाना हर महिला का सपना होता है। आज के समय में गलत खान-पान और प्रदूषण की वजह से हेयर डैमेज और हेयर फॉल की समस्या बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से बालों की चमक भी फीकी पड़ जाती है। ऐसे में आप सिर्फ एक हेयर मास्क से अपने बालों की खोई चमक वापस ला सकते हैं।

जी हां, अगर आप अपने रुखे, बेजान और झड़ते बालों से परेशान हैं, तो इसके लिए आपको दही और मेथी दाने का हेयर मास्क ट्राई करना चाहिए। ये बालों में मॉइस्चर को लॉक कर उन्हें चमकदार और मजबूत बनाता है। दरअसल, दही तो बालों की चमक को बढ़ाती ही है लेकिन मेथी में मौजूद लिनोलिक एसिड, निकोटिनिक एसिड,ऑलेक एसिड, फाइबर, विटामिन-बी1, विटामिन-बी2, विटामिन-सी, जिंक और आयरन भी बालों को अच्छी सेहत देने का काम करते हैं।

चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि आप इस हेयर मास्क को कैसे तैयार कर सकते हैं और इसे लगाने से आपको क्या-क्या फायदे होंगे।

ऐसे तैयार करें दही-मेथी हेयर मास्क

दही और मेथी का हेयर मास्क तैयार करने के लिए आपको दो बड़े चम्मच मेथी के दाने रात को पानी में भिगोकर रखने हैं। इसके बाद सुबह इन दानों को पीसकर एक कटोरी दही में मिलाना है। फिर इसे जड़ों से सिरों तक अच्छी तरह से बालों में अप्लाई करना है। इस हेयर मास्क को लगाने के 30 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धोकर कंडीशनर कर लें। इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी हो जाएंगे।

दही-मेथी हेयर मास्क के फायदे (Benefits of curd-fenugreek hair mask)

बाल करेंगे शाइन

दही और मेथी का हेयर मास्क बालों में लगाने से बालों की खोई चमक वापस लौट आती है। इसलिए इसे हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।

बाल हो जाएंगे सॉफ्ट

दही में फैटी एसिड, प्रोटीन और कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है, जो बालों को अंदर से नरिश कर बेहद सॉफ्ट बना देते हैं। इसलिए इसे नेचुरल कंडीशनर भी कहा जाता है।

डैंड्रफ की छुट्टी

दही डैंड्रफ को दूर करने में मददगार साबित होती है। ऐसे में अगर आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या है तो आपको इस हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

बाल होंगे मजबूत

अगर आपके बाल टूटकर झड़ रहे हैं तो मेथी-दही का हेयर मास्क आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ये आपके बालों को भीतर से पोषण देकर बाहर से सुंदर बनाने का काम करता है। 

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: फिर बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है ताजा कीमत

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 08:41 IST, April 21st 2024