sb.scorecardresearch

Published 19:59 IST, April 16th 2024

Hair Care Tips: शैंपू के बाद कैसे लगाएं बालों में कंडीशनर, कितनी देर बाद करें वॉश? पूरी डिटेल

Hair Conditioner का इस्तेमाल करने से बाल स्मूद और शाइनी हो जाते हैं, लेकिन इसे यूज करने के सही तरीके के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।

Conditioner
बालों में कैसे लगाएं कंडीशनर? | Image: Freepik

How To Apply Conditioner To Hair After Shampoo: बालों को सुंदर और हेल्दी बनाएं रखने के लिए सभी लोग शैंपू से लेकर कंडीशनर तक का इस्तेमाल करते हैं। दअसल, बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल करने पर बाल स्मूद और शाइनी हो जाते हैं, लेकिन अगर आप इसका गलत तरीके से यूज करते हैं, तो आपको बालों फायदा होने की बजाय कई तरह का नुकसान हो सकता है।

अगर आप बालों में कंडीशनर (Conditioner) का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो आपके हेयर ड्राई और बेजान हो सकते हैं। साथ ही कई तरह की बालों से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि बालों में कब और कैसे कंडीशनर (Baalo Me Kb Aur Kaise Lagaye Conditioner) का इस्तेमाल करना चाहिए।

कब करें बालों में कंडीशनर (Conditioner Use) का इस्तेमाल?

कई लोग यह नहीं जानते हैं कि बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, जिसकी वजह से वह शैंपू के पहले ही बालों में इसका इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके बालों को खराब कर सकता है। हेयर एक्सपर्ट्स के मुताबिक बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल शैंपू करने के बाद करना चाहिए। इस तरह से कंडीशनर का इस्तेमाल (How To Use Hair Conditioner) करने से बाल हेल्दी बने रहते हैं।

बालों में कैसे लगाएं कंडीशनर? इन बातों का रखें ध्यान

कैसे लगाएं कंडीशनर
जब भी आप बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल करें तो ध्यान रखें की यह स्कैल्प (Scalp) पर न लगे। यह सिर्फ बालों में लगना चाहिए हेयर के रूट में नहीं।

कितनी देर बाद करें हेयर वॉश
कई लोग कंडीशनर को अप्लाई करते ही हेयर वॉश (Hair Wash Tips) कर लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। एक्सपर्ट्स के मुताबिक शैम्पू के बाद जब आप कंडीशनर अप्लाई करते हैं, तो आपको कम से कम 2 से 5 मिनट तक बालों में लगा रहने दें और इसके बाद बालों को अच्छे से धो लें।

कंडीशनर अप्लाई करने का सबसे इम्पोर्टेन्ट स्टेप
कई बार लोग कंडीशनर अप्लाई (Conditioner Apply Tips) करने से पहले बालों को सुलझा लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए बल्कि बाल धोने के बाद कंडीशनर को डायरेक्टर अप्लाई करें।

बालों के पोषण के लिए जरूर करें कंडीशनर का इस्तेमाल
बालों को शैम्पू (Shampoo) से धोने के बाद कंडीशनर को नजरअंदाज नहीं करने चाहिए। इसके इस्तेमाल से बालों को पोषण और सुरक्षा मिलती है। 

यह भी पढ़ें… Kanya Pujan 2024: कंचक में क्यों खिलाते हैं कन्याओं को हलवा-पूरी के साथ चना? जानें पौराणिक मान्यता

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 19:59 IST, April 16th 2024