Published 07:54 IST, October 26th 2024
Festive Skin Care: फेस्टिव सीजन में चेहरे पर चाहिए एक्स्ट्रा ग्लो? अपनाएं ये टिप्स
Skin Care Tips For Festive Season: त्योहारी सीजन में स्किन को नेचुरल ग्लो देने के लिए आप इन आसान टिप्स का सहारा ले सकती हैं।
Advertisement
Skin Care Tips For Festive Season: कुछ ही दिनों में दीपोत्सव की शुरुआत होने वाली है। दीपोत्सव लगातार पांच दिनों तक चलता है। ऐसे में आप त्योहारों की तैयारियों में काफी बिजी भी रहते हैं। त्योहारों का सीजन हो और तैयारियां जोरों पर न हो ऐसा होना तो नामुमकिन है। फेस्टिवल को खास बनाने के चक्कर में आप अपनी स्किन का ध्यान रखना ही भूल जाते हैं। जबकि फेस्टिव सीजन में तो आपको अपनी स्किन का और भी ज्यादा ध्यान रखना चाहिए।
अगर फेस्टिव सीजन में आप अपनी स्किन की खास देखभाल नहीं करते हैं तो इससे स्किन धीरे-धीरे डैमेज होने लग जाती है, इतना ही नहीं स्किन का टेक्सचर भी खराब होने लगता है। इसलिए हम आपको बताएंगे फेस्टिव सीजन में स्किन को हेल्दी बनाए रखने के स्किन केयर रूटीन के बारे में। जिससे आपकी स्किन हेल्दी होने के साथ-साथ ग्लो भी करेगी।
फेस्टिव सीजन में रखें स्किन का ख्याल (Take Care of Your Skin During the Festive Season)
1. शीट मास्क
फेस्टिव सीजन में अपनी स्किन पर नेचुरल ग्लो पाने और हाइड्रेशन के लिए शीट मास्क का उपयोग करें। इसे घर पर आराम से लगाकर आप अपनी स्किन को निखार सकते हैं। हफ्ते में दो बार शीट मास्क का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन नरिश होगी और उसमें चमक आएगी।
2. स्किन को रखें हाइड्रेटेड
स्किन को हाइड्रेट रखना हर दिन जरूरी है, खासकर फेस्टिव सीजन में। हाइड्रेशन की कमी से स्किन ड्राई, डल और खुरदरी हो सकती है। इसलिए पर्याप्त पानी पिएं और अपने स्किनकेयर रूटीन का पालन करें।
3. फेस वॉश
त्योहारों के दौरान ऐसे फेस वॉश का उपयोग करें जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण हो। ये मुहांसों से बचाने में मदद करते हैं और आपकी स्किन को निखारते हैं। सुबह और शाम, दोनों समय फेस वॉश करना न भूलें।
4. सनस्क्रीन
फेस्टिव सीजन में हल्की ठंडक के कारण लोग अक्सर सनस्क्रीन लगाना भूल जाते हैं, लेकिन यह गलती न करें। बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन का उपयोग करें, इससे आप टैनिंग और सूर्य की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रहेंगे।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
07:54 IST, October 26th 2024