Published 11:07 IST, July 31st 2024
चेहरे के अनचाहे फैट से हैं परेशान? ये Facial Tool आएंगे काम, कम होगी चर्बी; फेस फीचर्स होंगे शार्प
Facial Tools for Face Fat Reduction: अगर आपके चेहरे पर एक्स्ट्रा चर्बी ने घर बना लिया है तो आपको इन फेशियल टूल्स का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
Advertisement
Facial Tool: इन दिनों चेहरे की खूबसूरती के साथ-साथ फेस का शेप में होना भी काफी जरूरी सा हो गया है। अगर आपके चेहरे पर अनचाही चर्बी चढ़ गई है तो इससे आपका फेस तो खराब लगता ही है साथ ही कॉन्फिडेंस भी कम होने लगता है। हालांकि कुछ लोग मेकअप टेक्निक के जरिए फेस फैक को कवर करने में एक्सपर्ट होते हैं, लेकिन ये तरीका कुछ घंटों तक के लिए ही काम करता है।
ऐसे में अगर आपको अपने चेहरे की चर्बी से परमानेंटली छुटकारा पाना हो तो आप कुछ फेशियल टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, परफेक्ट फेस कट पाने के लिए अब आपको हैवी मेकअप या सर्जरी कराने की जरूरत नहीं है, बल्कि कुछ खास फेशियल या ब्यूटी टूल्स की मदद से आप अपने चेहरे को परफेक्ट शेप दे सकते हैं। इन टूल्स के जरिए आपक फेस फैट तो कम होगा ही साथ ही आपके फेशियल फीचर्स भी शार्प हो जाएंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि चेहरे की चर्बी को कम करने वाले ये फेशियल टूल आखिर कौन से हैं।
फेस फैट घटाने के फेशियल टूल (Facial Tools for Face Fat Reduction)
गुआशा (Gua Sha)
शार्प जॉ लाइन पाने की चाहत आप गुआशा का इस्तेमाल करके पूरी कर सकते हैं। इसे आप चेहरे पर सीरम या फेस ऑयल लगाने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं।
जेड रोलर (Jade Roller)
चेहरे की एक्स्ट्रा चर्बी को कम करने के लिए जेड रोलर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला फेशियल टूल है। जेड रोलर से चेहरे की मसाज करने पर स्किन की मसल्स रिलैक्स हो जाती हैं। इसे आप गालों, नाक और ठुड्डी का फैट कम करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन ग्लो करने लगेगी।
फेस स्कल्पचर (Face Sculpture)
ये स्किन को रिलैक्स और कूलिंग इफेक्ट देने वाला फेस टूल है। चेहरे के फीचर्स को शार्प करने और शेप में लाने के लिए आप इसका इस्तेमाल सुबह और शाम को सोने से पहले कर सकते हैं। इसे चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाने के बाद ही इस्तेमाल करें।
स्कल्प्टिंग बार्स (Sculpting Bars)
स्कल्प्टिंग बार्स एक तरह से जेड रोलर की तरह होता है। ये टूल एजिंग साइन को कम करके लूज़ स्किन को टाइट करने में मदद करता है। इससे स्किन अंदर से रिपेयर होकर बाहर से ग्लो करने लगती है।
आइस ग्लोब (Ice Globe)
चेहरे की एक्स्ट्रा चर्बी को कम करने के लिए आप आइस ग्लोब टूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन की पफीनेस कम होगी और स्किन की चमक हमेशा बरकरार रहेगी।
डर्मा रोलर (Derma Roller)
डर्मारोलर चेहरे के एक्स्ट्रा फैट को कम कर एजिंग साइन को भी खत्म करने में मदद करता है। इससे स्किन अंदर से हेल्दी और बाहर से क्लीन होती है। आप इसका इस्तेमाल रोजाना सुबह और शाम के समय कर सकते हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
11:07 IST, July 31st 2024