sb.scorecardresearch

Published 22:24 IST, March 31st 2024

Best Sunscreen: गर्मियों में चाहिए दमकता चेहरा? तो त्वचा पर लगाएं सनस्क्रीन का पहरा

सूरज की ताप और यूवी किरणों से चेहरे को कई तरह के नुकसान पहुंचता है। ऐसे में इसपर सनस्क्रीन का परदा लगाकर इससे अपनी स्किन को बचा सकते हैं।

Best Sunscreen
गर्मियों के लिए बेस्ट सनस्क्रीन | Image: Freepik

Best summer Sunscreen: गर्मियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। जैसे-जैसे सूरज का ताप और यूवी किरणों का तेज बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे इसका इसका असर हमारी त्वचा पर पड़ता है, जो हमारी कोमल स्किन को बिल्कुन बेजान और बेकार बनाने के साथ ही टैनिंग का शिकार भी बना देती है। ऐसे में अगर आपको गर्मियों में सूरज की किरणों से होने वाली समस्याओं से बचना है, तो इसके लिए सनस्क्रीन को अपनी स्किन केयर में जरूर शामिल करना चाहिए।

अगर आप भी गर्मियों में अपनी स्किन को सुरक्षित रखने के लिए सनस्क्रीन की तलाश कर रहे हैं, तो आपको यह समझना बेहद जरूरी है कि आपके लिए कौन सी सनस्क्रीन बेस्ट रहेगी। अगर आप भी एक डेली यूज और अच्छी सनस्क्रीन ढूंढ रहे हैं, तो आप कुछ सनस्क्रीन को इस्तेमाल कर सकते हैं जिसकी कीमत 500 रुपए से भी कम है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

चेहरे की दमक को बरकरार रखने के लिए लगाएं ये सनस्क्रीन

डर्मा को सनस्क्रीन (The Derma Co Sunscreen)
डेली यूज के लिए डर्मा को सनस्क्रीन एक अच्छा विकल्प है। यह रिंकल ट्रीटमेंट, पोर ट्रीटमेंट और फाइन लाइन ट्रीटमेंट के काम आती है। साथ ही यह त्वचा के हाईड्रेशन का भी ख्याल रखती है और क्लींजिंग व मॉइसचराइजिंग भी रखती है। ऐसे में इसे आप अपनी स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) में शामिल कर सकते हैं।

डॉट एंड की सनस्क्रीन (Dot And Key Sunscreen For Oily Skin)
यह काफी पॉप्युलर स्किनकेयर ब्रांड है। इसके प्रोडक्ट्स स्किन को हेल्दी बनाए रखने के साथ ही उनकी चमक को भी बरकरार रखने में मदद करते हैं। डॉट एंड की सनस्क्रीन स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से फुल प्रोटेक्शन देने का काम करती है।

मामाअर्थ सनस्क्रीन (Mamaearth Sunscreen SPF 50) 
मामाअर्थ ब्रांड की सनस्क्रीन गर्मियों के लिए बेस्ट है। यह संसक्रीन विटीमिन- C और टर्मरिक के साथ आता है। जो हर टाइप के स्किन वालों से बेस्ट सनस्क्रीन होता है।

प्लम (Plum Sunscreen For Face)
यह ब्रांड स्किन केयर के लिए काफी अच्छा है। प्लम की सनस्क्रीन स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करती है सात ही इसमें सेफेस्ट न्यू जनरेशन यूवी प्रोटेक्टर्स मिलते हैं जो कि UV रेस आपकी सुरक्षा करते हैं।

एक्वालॉजिका सनस्क्रीन (Aqualogica Sunscreen SPF 50)
एक्वालॉजिका वाटरमेलन और नाइसिनामाइड के साथ आता है जो डिएंट स्किन देने का काम करता है। इससे आपको डीप मॉइसचराइजेशन भी मिलेगा जिससे आपकी स्किन ड्राई भी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें… दाद-खाज, खुजली ने कर दिया है परेशान? नींबू-टमाटर का करें इस्तेमाल मिलेगा छुटकारा, जानें तरीका

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 22:24 IST, March 31st 2024