sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:58 IST, January 8th 2025

Raw Milk: सर्दियों में चेहरे पर कच्चा दूध लगाने के हैं कई फायदे, ड्राई स्किन भी हो जाएगी सॉफ्ट

Skin Care Tips: अगर आप सर्दियों के मौसम में चेहरे पर कच्चा दूध लगाते हैं तो इससे आपकी स्किन को कई तरह के फायदे होंगे।

Negative Effects Of Poor AQI On Skin Health.
स्किन के लिए कच्चे दूध के फायदे | Image: Pexels

Raw Milk Benefits for Skin: सर्दियों में ठंडी हवा के कारण स्किन का नेचुरल ऑयल गायब हो जाता है और स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है। इस तरह की स्किन से निपटने के लिए हम कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट का सहारा लेते हैं हालांकि आप घर बैठे भी सिर्फ एक चीज के जरिए अपनी स्किन में जान डाल सकते हैं।

जी हां, अगर आप रोजाना अपने चेहरे की मसाज कच्चे दूध से करेंगे तो न सिर्फ आपकी स्किन अंदर से नरिश होगी बल्कि चेहरे की रंगत भी निखर जाएगी और स्किन चमक उठेगी। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि अगर आप सर्दियों के मौसम में अपनी स्किन की देखभाल के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको क्या-क्या फायदे होंगे।।

कच्चे दूध से स्किन को होने वाले फायदे (Benefits of raw milk for the skin)

स्किन नरिशमेंट

कच्चा दूध स्किन में नमी बनाए रखता है, जिससे सूखी और रुखी स्किन को राहत मिलती है। सर्दियों में चेहरा हमेशा नरिश होकर ग्लो करता रहता है।

सॉफ्ट स्किन

कच्चे दूध से स्किन की मसाज करने पर स्किन काफी मुलायम हो जाती है। इसका रोजाना इस्तेमाल करने से आपकी स्किन में नर्माहट और सॉफ्टनेस बनी रहेगी।

झाइयां और धब्बे होंगे दूर

कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन के डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है। इससे मसाज करने पर चेहरे की झाइयां और दाग-धब्बे भी हल्के पड़ने लगते हैं।

ग्लोइंग स्किन

कच्चा दूध स्किन को पोषण देता है और चेहरे की चमक को बढ़ाता है। इसके इस्तेमाल से स्किन की रंगत निखर जाती है।

एजिंग साइन

कच्चा दूध एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है। यह झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है, जिससे स्किन जवां नजर आती है।

स्किन क्लींजिंग

कच्चा दूध स्किन की डीप क्लींजिंग कर उसे क्लीन बनाए रखने में मदद करता है। इसकी मसाज से चेहरा दिनभर फ्रेश और क्लीन नजर आता है।

टोनर

कच्चे दूध का इस्तेमाल आप टोनिंग के लिए भी कर सकते हैं। यह एक अच्छा प्राकृतिक टोनर है, जो स्किन को ताजगी प्रदान करता है और ओपन पोर्स को टाइट करने का काम करता है।

सेंसेटिव स्किन को मिलेगी राहत

कच्चा दूध सेंसेटिव स्किन के लिए सुरक्षित होता है और किसी प्रकार की जलन या खुजली का कारण नहीं बनता। इससे स्किन हमेशा खिली-खिली रहती है।

पिगमेंटेशन

कच्चा दूध स्किन में पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है। जिसे स्किन टोन एक समान होने में मदद मिलती है।

टैनिंग

कच्चा दूध स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है और स्किन की टैनिंग को कम करने में मदद करता है। इसलिए इससे रोजाना चेहरे की मसाज करें। 

ये भी पढ़ें: Curd: दही के साथ मिलाकर कभी न खाएं ये चीजें, बिगड़ सकता है ‘हाजमा’

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 11:58 IST, January 8th 2025