sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:43 IST, January 20th 2025

Milk Cream: दूध की मलाई कर सकती है कमाल! कई सारी स्किन प्रॉब्लम का है देसी इलाज, जानिए फायदे

Doodh ki Malai ke Fayde: दूध की मलाई स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। आइे जानते हैं इसे लगाने से होने वाले फायदे क्या-क्या हैं।

Skin Cleansing
स्किन के लिए दूध की मलाई के फायदे | Image: Freepik

Benefits of Milk Cream in Hindi: दूध का सेवन करना शरीर, सेहत और दिमाग के लिए काफी लाभदायक होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूध की मलाई स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है। दरअसल, दूध की मलाई में विटामिन A, विटामिन D, विटामिन E, विटामिन B12, एंटीऑक्सिडेंट्स  समेत कई तरह अन्य विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो स्किन को अंदर से रिपेयर कर बाहर से खूबसूरत और चमकदार बनाते हैं।

ऐसे में अगर आप भी किसी तरह की स्किन प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो आपको भी स्किन पर दूध की मलाई का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपकी स्किन हेल्दी भी रहेगी और इसकी चमक हमेशा बरकरार रहेगी। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इस बारे में।

दूध की मलाई से स्किन को होने वाले फायदे (Benefits of Milk Cream in Hindi)

मॉइस्चराइजर (Moisturizes)

दूध की मलाई में प्राकृतिक वसा (fat) और नमी होती है, जो स्किन को हाइड्रेट करती है और उसे मुलायम बनाती है।

ब्राइट स्किन (Brightens the skin)

दूध की मलाई में लैक्टिक एसिड (lactic acid) होता है, जो स्किन को ब्राइट कर उसे निखारता है, जिससे स्किन का रंग साफ और चमकदार हो जाता है।

झुर्रियां (Reduces wrinkles)

मलाई में एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं और स्किन को यूथफुल बनाए रखते हैं।

स्किन को ठंडक देना (Cools the skin)

गर्मियों में या सनबर्न के बाद, दूध की मलाई को स्किन पर लगाने से आराम मिलता है और ठंडक महसूस होती है।

पिंपल्स (Reducing acne)

मलाई में मौजूद तत्व स्किन को क्लीन करते हैं और बैक्टीरिया को कम करते हैं, जिससे कील-मुंहासे कम होते हैं और स्किन साफ-सुथरी नजर आती है।

सूजन को कम करती है (Reduces inflammation)

दूध की मलाई में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन की सूजन और जलन को कम करने में मदद करते हैं।

स्किन एक्सफोलिएशन (Exfoliates the skin)

दूध की मलाई में लैक्टिक एसिड और विटामिन्स होने के कारण, स्किन एक्सफोलिएशन करते समय डेड स्किन सेल्स अच्छी तरह से रिमूव हो जाते हैं और चेहरे में चमक आ जाती है।

डार्क स्पॉट्स (Lightens dark spots)

दूध की मलाई में स्किन की रंगत को सुधारने के गुण होते हैं, जिससे काले धब्बे और पिगमेंटेशन कम हो जाती है।

एंटीऑक्सिडेंट्स (Rich in antioxidants)

दूध की मलाई में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और उसकी सेहत को बनाए रखते हैं।

क्लींजिंग (Deep cleansing)

दूध की मलाई स्किन को गहराई से साफ करती है और उसमें छिपी हुई गंदगी और तेल को बाहर निकालती है, जिससे स्किन ताजगी महसूस करती है।

कैसे करें दूध की मलाई का इस्तेमाल? (How to use milk cream on skin)

आप दूध की मलाई को सीधे अपने चेहरे या शरीर पर लगा सकते हैं। इसे 10 से 15 मिनट तक लगा हुआ छोड़ने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। इसे हफ्ते में 2 से 3 बार लगाने से स्किन में निखार और सॉफ्टनेस आ जाएगी।

ये भी पढ़ें: Health Care: क्या आपको भी होता है ऐसा सिर दर्द? जानिए कितने प्रकार का होता है Headache, न करें नजरअंदाज

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 11:43 IST, January 20th 2025