sb.scorecardresearch

Published 12:02 IST, November 27th 2024

Ghee Benefits For Skin: सर्दियों में स्किन पर घी लगाने के ये फायदे कर देंगे हैरान, जरूर करें ट्राई

Ghee For Skin: विंटर सीजन में स्किन पर घी लगाने से कई तरह की स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता है।

Ghee
घी | Image: Pinterest

Benefits Of Ghee For Skin: रसोई में आसानी से मिलने वाला घी सेहत को दुरुस्त करने का काम करता है। इसके सेवन से हड्डियां तो मजबूत होती ही हैं साथ ही ये इम्यूनिटी को मजबूत करने का काम भी करता है। हालांकि घी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

जी हां, अगर आपको सर्दियों में हेल्दी-फ्लॉलेस स्किन चाहिए तो घी से बेहतर और कुछ नहीं है। घी में बायोटिन, जिंक, कैल्शियम, बटिरिक एसिड, एंटीऑक्सीडेंट्स, ओमेगा-3, ओमेगा-9 फैटी एसिड, लॉरिक एसिड, विटामिन K, विटामिन E, विटामिन A समेत कई अन्य तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो स्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए काफी अच्छे होते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि घी से स्किन को क्या-क्या फायदे होते हैं।

घी से स्किन को होने वाले फायदे (Benefits of Ghee for the Skin)

स्किन नरिशमेंट: सर्दियों में त्वचा ड्राई और खुरदरी हो जाती है। ऐसे में आप घी को स्किन पर लगा सकते हैं। घी में प्राकृतिक मॉइस्चराइजर गुण होते हैं, जो त्वचा को गहराई से हाइड्रेटेड करने का काम करते हैं।

रुखापन-इचिंग: घी त्वचा को सॉफ्ट बनाकर सर्दियों में होने वाली स्किन ड्राईनेस और इचिंग को दूर करता है।

रिंकल्स और फाइन लाइन्स: घी के एंटी-एजिंग गुण स्किन पर दिखने वाली झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करने में मदद करते हैं, जिससे स्किन काफी फ्लॉलेस लगती है।

लिप केयर: सर्दियों में होंठों का फटना आम बात है। घी को होंठों पर लगाने से उन्हें मुलायम और हाइड्रेटेड रखा जा सकता है। इसलिए सोते समय होंठों पर घी जरूर लगाएं।

स्ट्रेच मार्क्स: घी त्वचा के लचीलेपन को बढ़ाता है और स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में मदद करता है। इससे स्किन एक समान दिखने लगती है।

स्किन ग्लो: घी त्वचा को प्राकृतिक निखार और चमक प्रदान करता है, जिससे आपकी स्किन काफी हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती है।

यूथफुल स्किन: घी में विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले कणों से बचाते हैं और त्वचा को समय से पहले बूढ़ा न होने में मदद करते हैं।

स्किन की फ्रेशनेस: घी की खुशबू त्वचा को ताजगी देती है और स्किन को हमेशा ग्लोइंग इफेक्ट देती है। इसलिए घी जरूर लगाएं।

फटी एड़ियां: सर्दियों में पैरों और एड़ियों का फटना आम बात है। घी को पैरों और फटी एड़ियों पर लगाने से सूखान और जलन काफी हद तक ठीक हो जाती है।

सॉफ्ट स्किन: घी के इस्तेमाल से स्किन हमेशा सॉफ्ट और शाइनी नजर आती है। इसलिए सर्दियों में स्किन पर घी लगाना बिल्कुल न भूलें। 

ये भी पढ़ें: घरेलू शेयर बाजारों ने मजबूती के साथ की कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स इतने अंक चढ़ा

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 12:02 IST, November 27th 2024