पब्लिश्ड 08:18 IST, April 27th 2024
Tips For Skin Glow: नाभि से है चेहरे की खूबसूरती का नाता, रोजाना ये तेल लगाने से चमक उठेगी स्किन
Skin Care Tips: अगर आप चाहते हैं कि आपके चेहरे की स्किन हेल्दी होकर ग्लो करने लगे तो आपको अपनी नाभि में ये तेल जरूर लगाने चाहिए।
Tips For Glowing Skin: बेदाग, हेल्दी और चमकदार स्किन पाने की चाहत हर किसी की होती है। ऐसी स्किन पाने के लिए लोग कई सारे नेचुरल तरीकों के साथ-साथ मार्केट बेस्ड स्किन केयर प्रोडक्ट्स का सहारा भी लेते हैं। हालांकि इन सबसे अलग क्या आप जानते हैं कि आपकी नाभि आपकी स्किन को निखारने का काम कर सकती है?
जी हां, आपने सही पढ़ा। दरअसल, बचपन में आपने देखा होगा कि दादी-नानी छोटे बच्चों की नाभि में तेल डालती थीं, लेकिन क्या आपको पता है कि वह ऐसा क्यों करती थीं? ऐसा इसलिए क्योंकि नाभि में तेल डालने के कई फायदे होते हैं और नाभि का सीधा कनेक्शन हमारी सेहत और खूबसूरती से जुड़ा होता है।
आयुर्वेद में नाभि को शरीर का केंद्र माना जाता है और कहा जाता है कि नाभि का ख्याल रखकर आप पूरी सेहत का ख्याल रख सकते हैं। इतना ही नहीं आज भी कई लोग चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए नाभि में तेल डालते हैं। जिसे नेवल थैरेपी कहा जाता है।
अगर आप अपनी नाभि में तेल डालते हैं तो इससे नाभि में जमा गंदगी साफ हो जाती है जिसका सीधा असर चेहरे की स्किन पर भी पड़ता है। ऐसे में अगर आप किसी तरह की स्किन प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं या आपको स्किन की खूबसूरती में निखार लाना है तो आप नाभि में ये दो तेल लगा सकते हैं। जिससे आपकी स्किन हेल्दी होने के साथ-साथ ग्लो भी करने लगेगी। तो चलिए जानते हैं कि ये दो तेल कौन से हैं।
नाभि में लगाएं ये दो तेल (Apply these two oils in the navel)
बादाम का तेल
चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आप नाभि में बादाम का तेल डाल सकती हैं। बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है जो स्किन के लिए बेहद लाभकारी है। ऐसे में रात के समय सोने से पहले नाभि में बादाम के तेल की कुछ बूंदें डालें और फिर इसे अंगुली की मदद से मलें और सो जाएं। ऐसा रोजाना करने से आपकी स्किन में चमक आने लगेगी।
नारियल का तेल
नारियल के तेल कई तरह के फैटी एसिड्स से भरपूर होता है। रात को सोने से पहले आप इसे नाभि में लगाकर थोड़ी देर अंगुली से मालिश करें। इससे आपकी स्किन अंदर से हेल्दी होने लगेगी। इतना ही नहीं ये स्किन पर होने वाले पिंपल और दाग-धब्बों को भी कम करने का काम करता है। इससे स्किन में गजब का निखार आ जाएगा।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अपडेटेड 11:06 IST, April 27th 2024