sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 14:33 IST, September 19th 2024

आज से ही बालों में लगाएं ये 3 पत्तियां, Long Hair की इच्छा होगी पूरी

Which leaf is best for hair growth? बाल बढ़ाने के लिए कौन सा पत्ता सबसे अच्छा है? इसका उत्तर जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

 Hair care tips
बालों में 3 पत्तियां कैसे लगाएं? | Image: Freepik
Advertisement

Which green leaf is good for hair? यदि आप अपने बालों को झड़ता हुआ महसूस कर रहे हैं तो ऐसे में कुछ हेयर पैक्स आपके काम आ सकते हैं। बता दें कि बालों को ये हेयर पैक्स कुछ पत्तियों से बने हैं, जो बेहद उपयोगी हैं। बता दें कि कुछ पत्तियों का लेप यदि बालों पर लगाया जाए तो बालों को अच्छा और सुंदर बनाया जा सकता है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख माध्यम से बताएंगे कि बालों को अच्छा बनाने में कौन से पत्ते आपके काम आ सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

बाल बढ़ाने के लिए कौन सा पत्ता सबसे अच्छा है?

एलोवेरा 

एलोवेरा की पत्तियों के अंदर एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटी इन्फ्लेमेटरी आदि गुण पाए जाते हैं जो बालों को अच्छा और सुंदर बना सकते हैं। ऐसे में आप रात को सोने से पहले अपने बालों पर तेल की तरह एलोवेरा के जेल को लगाएं। इससे अलग आप चाहें तो एलोवेरा जेल और गुलाब जल को मिलाकर भी अपने बालों में लगा सकते हैं। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है। 

गुड़हल की पत्तियां 

गुड़हल की पत्तियां भी बालों के लिए बेहद उपयोगी हैं। ऐसे में आप रात को सोने से पहले गुड़हल की पत्तियों को अच्छे से पीस लें और उसके बाद एक हेयर पैक बना लें। आप इसमें नींबू और दही भी मिला सकते हैं। उसके बाद बने मिश्रण को अपने बालों में लगा लें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है। 

कड़ी पत्ता

कड़ी पत्ता भी बालों के लिए बेहद उपयोगी है। ऐसे में आप कड़ी के पत्तों को अच्छे से पीस लें। आप चाहें तो डायरेक्ट भी इस लेप को लगा सकते हैं या इसमें शहद को मिलाकर भी अपने बालों में लगा सकते हैं। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है। 

नोट - यहां दिए गए हेयर पैक्स आपके लिए उपयोगी हैं। लेकिन यदि आपको हेयर से संबंधित कोई अन्य समस्या है तो इनका इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट से पूछ लें।

ये भी पढ़ें - Acne होने पर न लगाएं कच्चा दूध, वरना Skin हो जाएगी खराब...

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

14:33 IST, September 19th 2024