sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:45 IST, January 9th 2025

घर बना रहे हो... और ग्लोरियो नहीं लगाया? करीना कपूर खान फिर से बनीं ग्लोरियो की ब्रान्ड एम्बेसेडर

भारत की मशहूर प्रीमियम वॉल पैनल ब्रांड ग्लोरियो की ब्रान्ड एम्बेसेडर फिर से बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान ही होंगी।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Kareena Kapoor Khan again becomes the brand ambassador of Glorio
Kareena Kapoor Khan again becomes the brand ambassador of Glorio | Image: Republic

भारत की मशहूर प्रीमियम वॉल पैनल ब्रांड ग्लोरियो की ब्रान्ड एम्बेसेडर फिर से बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान ही होंगी। बेबो के नाम से प्रसिद्ध करीना ने वर्ष 2022 से ग्लोरियो से जुड़कर ब्रान्ड को घर-घर पहुंचाया है जबकि इस बार वह नए प्रोडक्ट्स और शानदार विज्ञापनों के साथ फिर धूम मचाने आ रही हैं।  

देश भर में ग्लोरियो अपने खास वॉल पैनल्स के लिए जाना जाता है, जो घर की दीवारों को खूबसूरती देने के साथ मजबूत बनाते हैं।ग्लोरियो के पैनल आपके घर के लिविंग रूम, बेडरूम या किचन की खूबसूरती तो बढ़ाते ही हैं ,ऑफिस या कोमर्शियल स्पेस के लिए भी खास पैनल की रेन्ज उपलब्ध हैं। ग्लोरियो के पैनल की मजबूती के पीछे उनका दीमक-रोधी, फायरप्रूफ और वॉटरप्रूफ होना है। कंपनी पर्यावरण सरंक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है इसलिये इकोफ्रेन्डली सामग्री से पैनल बनाए जाते हैं। इतना ही नहीं ग्लोरियो के पास हर स्टाइल के लिए पैनल हैं – जिसमें मिनिमलिस्ट, इंडस्ट्रियल, बोहेमियन या मॉडर्न शामिल हैं।  

ग्लोरियो वॉल पैनल के अलावा डेकोरेटिव आइटम्स, सीलिंग पैनल और फर्नीचर भी बनाता है। ये रेस्तरां, ऑफिस और बैंकेट हॉल जैसे कमर्शियल स्पेस के लिए भी खास डिजाइन तैयार करता है।  

करीना कपूर खान क्यों?  

उनकी स्टाइल और शालीनता,  ग्लोरियो के प्रोडक्ट्स की सुंदरता और गुणवत्ता से मेल खाती है। करीना कपूर खान ने ग्लोरियो को घर-घर में पहचान दी है।   

नए विज्ञापनों की श्रेणी में करीना यह सवाल पूछती नजर आती हैं,“घर बना रहे हो और ग्लोरियो नहीं लगाया?” यह टैगलाइन निश्चित ही देश भर में लोगों की बातचीत का हिस्सा बनकर मशहूर होने वाली है। ये इनोवेटिव विज्ञापन दर्शकों को एक अद्भूत ओडियो-विज्युअल यात्रा पर ले जाते हैं जिसमें डिजाइनर लेमिनेट, बैकलिट पैनल, केन वेबिंग और डेकोरेटिव पीवीसी वॉलपेपर जैसे उत्पादों को देखनें का मौका मिलता है।

ग्लोरियो के फाउंडर प्रकाश रीता का कहना है, “करीना का स्टाइल तो अनोखा है ही उनके व्यक्तित्व से भरोसा झलकता है जो हमारे ब्रांड के लिए एकदम परफेक्ट है। हमारा विजन है- लक्जरी के साथ कम्फर्ट। करीना इस विजन को बड़े प्रभावशाली ढंग से लोगों तक पहुंचाती हैं।”  

ग्लोरियो क्यों?  

ग्लोरियो लोगों की पहली पंसद बन रहा है उसके पीछे मुख्य 6 कारण हैं-

  1. गुणवत्ता: टिकाऊ, सुंदर और आधुनिक डिज़ाइनों के लिए मशहूर है।  
  2. विविधता: हर स्टाइल में पैनल्स और डेकोरेटिव प्रोडक्ट्स मिलते है।  
  3. पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार: इको-फ्रेंडली और सस्टेनेबल मटीरियल से निर्माण।  
  4. आसानी: फायरप्रूफ, वॉटरप्रूफ और जीरो-मेंटेनेंस।  
  5. स्टाइल और विकल्प:  प्रोडक्ट रेन्ज में फ्लोरल पैटर्न, ज्योमेट्रिक आकार, प्रकृति से प्रेरित रंग और एब्स्ट्रेक्ट डिजाइन हैं। ग्लोरियो के पास बेंडेबल लैमिनेट, सीएनसी-फिनिश्ड पैनल और नेचुरल दिखने वाले वॉलपेपर सहित के कईं प्रोडक्स शामिल हैं,जो ग्राहक को उनकी स्टाइल के अनुरूप विकल्प देते हैं।
  6. कोमर्शियल: ओफिस, रेस्तरां और बेन्कवेट के लिए खास प्रोडक्ट्स हैं। 

भारत भर में उपस्थिति

पूरे भारत में एक मजबूत उपस्थिति के साथ ग्लोरियो अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के साथ मार्केट लीडर बना हुआ है। शहरी अपार्टमेंट से लेकर पारंपरिक घरों तक ग्लोरियो के प्रोडक्ट्स एक लाइफस्टाइल स्टेटमेन्ट बन गए हैं। 

आगे क्या?   

करीना के साथ निरंतर साझेदारी ब्रांड की यात्रा में एक मील का पत्थर है। एंटी-फिंगरप्रिंट लैमिनेट, चारकोल पैनल और जीरो-वेस्ट डिज़ाइन जैसे नए प्रोडक्ट लॉन्च के साथ, ग्लोरियो इंटीरियर डिजाइन के ट्रेन्ड को नए तरीके से परिभाषित कर रहा है।ग्लोरियो के प्रोडक्ट्स के जादू का अनुभव, करीना के साथ, करने के लिए लेटेस्ट एडवर्टाइजमेन्ट्स देखतें रहे।

इसे भी पढ़ें: 'मजबूत महिला लगती थीं इंदिरा, लेकिन वो तो कमजोर...', इमरजेंसी की रिलीज से पहले कंगना रनौत ने दिया विवादित बयान
.

अपडेटेड 16:00 IST, January 9th 2025