sb.scorecardresearch

Published 12:30 IST, December 20th 2024

'रिकॉर्ड कर रहे हो, उसे हंसाओगे, मेरे भरोसे लुगाई लाए थे क्या...', सुरेंद्र शर्मा को सुनकर लगे ठहाके

रिपब्लिक भारत के 'संगम-साहित्य, सुर और शक्ति' कार्यक्रम में हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने अपनी चुटीली रचनाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Surendra Sharma
रिपब्लिक भारत के कार्यक्रम में हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा | Image: Republic

Republic Bharat Sangam 2024: भारतीय संस्कृति और कला का उत्सव मनाने के लिए आयोजित रिपब्लिक भारत के 'संगम-साहित्य, सुर और शक्ति' कार्यक्रम में हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने अपनी चुटीली रचनाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया। मंच से सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि, 'रिकॉर्ड कर रहे हो, उसे हंसाओगे, मेरे भरोसे लुगाई लाए थे क्या ? और इसके बाद जो ठहाके गूंजे, उन्होंने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम में हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने अपनी चुटीली रचनाओं और हंसी-मजाक से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। सुरेंद्र शर्मा ने मंच से लंबी उम्र का राज बताते हुए कहा, 'इस जिंदगी में भूख से एक रोटी कम खाओ।' 

कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री शेखावत भी रिपब्लिक भारत के नए कैंपस को लेकर बड़ी बात कही है। अपने संबोधन में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि रिपब्लिक भारत ने इतने सुंदर परिवेश,सुगम वातावरण में और एक ऐसे कैंपस में इस कार्यक्रम का आयोजन किया है, जहां आकर हर भारतीय अपने आप को भारतीय होने पर गर्व महसूस कर सकता है।

हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने  बांधां समां

अपने अनोखे चुटकुलों से लोगों के पेट में गुदगुदी और दिलों पर राज करने वाले हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने रिपब्लिक भारत के संगम कार्यक्रम में हिस्सा लिया और शो में मौजूद दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। भारतीय संस्कृति और कला का उत्सव मनाने के लिए आयोजित रिपब्लिक भारत के 'संगम-साहित्य, सुर और शक्ति' कार्यक्रम में सुरेंद्र शर्मा ने कई दिलचस्प कहानी बताई। आपको ये तो पता ही होगा कि सुरेंद्र शर्मा कभी व्यायाम नहीं करते। उन्होंने पहले भी कई कार्यक्रम में इसके पीछे की वजह बताई है, लेकिन रिपब्लिक के संगम कार्यक्रम में उन्होंने एक और मजेदार खुलासा किया जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे। हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने संगम कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने आज तक कभी भी गंगा में स्नान नहीं किया। इसके पीछे की उन्होंने जो मजेदार वजह बताई उसे सुनकर शो में मौजूद सभी दर्शक ठहाका लगाकर हंसने लगे।

गंगा में क्यों नहीं नहाते सुरेंद्र शर्मा? 

हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि मैंने आज तक कभी भी गंगा जी में स्नान नहीं किया। क्योंकि ऋषि-मुनियों ने बता दिया कि गंगा में नहाने से पाप धुल जाते हैं, इसलिए कोई पाप धोकर जाए और फिर मैं नहाने जाऊं, सारे पाप मेरे से चिपट जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? हास्य कवि ने जैसे ही ये तर्क दिया 'संगम' कार्यक्रम में मौजूद सभी दर्शक जोर-जोर से हंसने लगे।''

'अपनी भूख से एक रोटी कम खाता हूं'

80 साल की उम्र क्रॉस करने के बाद भी हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा फिट और बेहद खुशमिजाज हैं। जब उनकी उम्र का राज पूछा गया तो उन्होंने बेहद कीमती मंत्र दिया। उन्होंने कहा, ''इस जिंदगी में भूख से एक रोटी कम खाओगे तो हमेशा स्वस्थ्य रहोगे। उन्होंने कहा कि जिंदगी में जोड़ना कम करते जाओ, उम्र बढ़ती चली जाएगी अगर आपका किसी व्यापार में 50 प्रतिशत हिस्सा है, आप 5 फीसदी ज्यादा लोगे तो 50 बीमारियां हो जाएगी, 5 प्रतिशत कम लोगे तो स्वस्थ्य रहोगे।

रिपब्लिक भारत के कैंपस की गजेंद्र सिंह की तारीफ

भारत का नंबर 1 न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ के कैंपस की प्रशंसा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के बदलते परिदृश्य का जिस जगह पर दर्शन हो सकता है। ऐसे अनेक जहां देश में है जहां ये महसूस हो सकता है उनमें से एक रिपब्लिक भारत का कैंपस हैं। जहां आज भारत के साहित्य, सुर और शक्ति इन तीनों के संगम पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया है।

'आज विश्व में दिखाई दे रही भारत की चमक-धमक’ 

गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगे कहा कि एक ऐसे महत्वपूर्ण समय में भारत, भारत की संस्कृति, भारत के साहित्य, भारत के सुर और ताल... इन सबके चमक-धमक पूरे विश्व में दिखाई दे रही है। ऐसे महत्वपूर्ण समय में जब समय के कालचक्र का पूरा पहिया एक बार फिर उदयमान सूर्य के रूप में दिखाई दे रहा है। निश्चित ही हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें काम करने का मौका मिला है।

रिपब्लिक भारत संगम में कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी। खास मेहमानों की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ एक्टर अनुपम खेर, गायिका स्वाति मिश्रा, कवयित्री अनामिका अंबर जैन, कथक नृत्यांगना डॉ. सोनल मानसिंह, हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, एक्टर रघुबीर यादव, एक्टर अनु कपूर समेत कई नाम शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें : 'राम आएंगे' भजन ने कैसे बदली गायिका स्वाती मिश्रा की जिंदगी? प्राण प्रतिष्ठा से पहले हुआ 'चमत्कार'

Updated 14:48 IST, December 20th 2024