sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:05 IST, January 26th 2025

पीला साफा... भूरा कोट, गणतंत्र दिवस पर इस अंदाज में दिखे PM Modi, हर साल कैसे बदला पीएम का लुक?

राष्ट्रीय समारोहों में पीएम मोदी अपने पोशाक में पगड़ी जरूर शामिल करते हैं। आज यानी 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भी पीएम मोदी ने अपनी इस परंपरा को जारी रखा।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi on 76th Republic Day
PM Modi on 76th Republic Day | Image: yt grab

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी अपने पोशाक में पगड़ी जरूर शामिल करते हैं। आज यानी 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भी पीएम मोदी ने अपनी इस परंपरा को बरकरार रखा। 

पीएम मोदी ने इस बार सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ गहरे भूरे रंग का बंद गले का कोट और लाल-पीले रंग का साफा पहना। इसके साथ उन्होंने चमकीला और रंग बिरंगा साफा  विशिष्ट अवसरों पर चमकीला और रंग-बिरंगा साफा पहनने की अपनी परंपरा को जारी रखा।

इससे पहले पीएम मोदी ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मल्टीकलर ‘बांधनी’ प्रिंट का साफा पहना था। दरअसल, बांधनी एक तरह का टाई-डाई कपड़ा होता है जो गुजरात और राजस्थान में पॉपुलर है।

पिछले कुछ सालों में ऐसी रही पारंपरिक पोशाक

पिछले कुछ सालों में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय समारोहों के दौरान पारंपरिक पोशाक पहनी है। साल 2023 में उन्होंने कुर्ते और चूड़ीदार पायजामे के साथ बहुरंगी राजस्थानी साफा पहना था। उन्होंने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर मल्टीकलर राजस्थानी शैली का साफा चुना था जिसका अन्तिम छोर (छेला) कमर के नीचे तक लंबा था।

प्रचंड बहुमत के साथ दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटने के बाद साल 2019 में नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपना छठा स्वतंत्रता दिवस भाषण देते हुए बहुरंगी साफा पहना था।

पीएम मोदी की पसंद रही साफा और पगड़ी

राजस्थानी साफा या पगड़ी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के लिए प्रधानमंत्री की पसंद रही है।

साल 2014 में अपने पहले स्वतंत्रता दिवस भाषण के अवसर पर उन्होंने चमकीले लाल रंग का जोधपुरी बंधेज साफा पहना। साल 2015 में प्रधानमंत्री ने बहुरंगी लहरिया पीला साफा और 2016 में गुलाबी और पीले रंग का टाई-एंड-डाई साफा पहना था।

साल 2017 में प्रधानमंत्री का साफा चमकीले लाल और पीले रंग का मिश्रण था। इसमें चारों ओर सुनहरी रेखाएं थीं। उन्होंने 2018 में लाल किले पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए केसरिया साफा पहना था।

कभी ब्रह्मकमल बनी टोपी तो कभी...

कच्छ के चमकीले लाल रंग के बांधनी साफे से लेकर पीले रंग का राजस्थानी साफा, गणतंत्र दिवस पर मोदी के पहनावे के प्रमुख आकर्षण रहे हैं।

साल 2022 में मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए उत्तराखंड की एक अद्वितीय पारंपरिक टोपी चुनी थी। इस टोपी में ब्रह्मकमल बना हुआ था। ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राजकीय फूल है, जिसे प्रधानमंत्री केदारनाथ की हर यात्रा पर इस्तेमाल करते रहे हैं।

साल 2021 में मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पीले बिन्दुओं वाली ‘हालारी’ पगड़ी पहनी थी। इसे जामनगर के शाही परिवार के जामसाहब की ओर से प्रधानमंत्री को भेंट किया गया था।

यह भी पढ़ें: 76th Republic Day: राष्ट्रपति मुर्मू ने गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा,भव्य समारोह के गवाब बने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति

(इनपुट भाषा)
 

अपडेटेड 12:05 IST, January 26th 2025