sb.scorecardresearch

Published 22:42 IST, December 28th 2024

तेलंगाना में ‘आप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से इनकार करने पर महिला से बलात्कार

तेलंगाना में ‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने की एक व्यक्ति की मांग को मानने से इनकार करने पर एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है।

Follow: Google News Icon
  • share
 Woman raped for refusing to have 'natural sex' in Telangana
Woman raped for refusing to have 'natural sex' in Telangana | Image: Freepik - Imaginative PIC

तेलंगाना के निर्मल जिले में ‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने की एक व्यक्ति की मांग को मानने से इनकार करने पर एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शुक्रवार को निर्मल में बस अड्डे पर ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल को एक ऑटो चालक ने सूचित किया कि उसके वाहन में एक महिला बेहोश पड़ी है। कांस्टेबल ने 23 वर्षीय महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बयान में कहा गया है कि शनिवार को होश में आने के बाद पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति से झगड़े के बाद घर छोड़कर बस अड्डे पर पहुंची।

इसमें कहा गया है कि बस अड्डे पर उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई और पीड़िता ने उससे कहा कि उसे पैसों की जरूरत है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि फिर उस व्यक्ति ने किसी से संपर्क किया और उसे बताया कि महिला ‘पैसे के लिए उसके साथ समय बिताने’ को तैयार है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि वह व्यक्ति महिला को एक लॉज में ले गया, जहां उसने उस पर ‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने के लिए दबाव डाला, लेकिन उसने उसकी बात ठुकरा दी। पुलिस ने बताया कि इसके बाद उस व्यक्ति ने उससे कथित तौर पर बलात्कार किया।पुलिस ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर एक मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें: MP: मंदसौर की मंडी में बारिश की भेंट चढ़ी किसानों की मेहनत

Updated 22:42 IST, December 28th 2024