sb.scorecardresearch

Published 21:52 IST, December 9th 2024

'बांग्लादेश में हिन्दू स्त्रियों के साथ... इसलिए एक हो जाओ वरना', साध्वी ऋतंभरा ने भरी हुंकार

साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि बांग्लादेश के हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। वहां हिन्दू स्त्रियों के सम्मान पर चोट की जा रही है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Sadhvi Ritambhara
Sadhvi Ritambhara | Image: Republic

Sadhvi Ritambhara: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ढाका पहुंचे। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात की। वहां उन्होंने हिंदुओं पर हो रहे हमले समेत अन्य मुद्दों को उठाया।

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री के बांग्लादेश दौरे पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि बांग्लादेश के हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। वहां हिन्दू स्त्रियों के सम्मान पर चोट की जा रही है। अपना ही देश अपना दुश्मन हो जाए तो भारी पीड़ा होती है। देश की सरकार ने पहले भी पहल की होगी लेकिन अभी प्रत्यक्ष रूप में पहल की है। हमारे सबंधं तभी तक ठीक रह सकते हैं जब तक हमारी भावनाओं का सम्मान होगा। जब हमारी मूल धर्म की धारणा पर चोट नहीं होगी।

सरकार की पहल जख्मों पर मरहम है- साध्वी ऋतंभरा

साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि धर्म को अलग करिये तो इंसानियत भी तो कोई चीज है। अगर हमने मनुष्य होकर व्यवहार किया तो ये ये हैवानियत, ये शैतानियत कभी मनुष्य हृदय में प्रकट नहीं हो सकता है। सरकार की पहल जख्मों पर मरहम है।

हिन्दू जातियों को एक हो जाना चाहिए- साध्वी ऋतंभरा

साध्वी ऋतंभरा ने आगे कहा कि निश्चित रूप से हिन्दू जातियों को एक हो जाना चाहिए। संगठन में शक्ति है, हम सब एक रहें, तभी भविष्य और वर्तमान सुरक्षित होगा। किसी भी धर्म की जनशक्तियों का आह्वान करती हूं, बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर आवाज उठाएं। सारे विश्व के अंदर जहां भी ये दृश्य देखे जा रहे हैं, अत्याचार की अति हो गई है, ये रुकना चाहिए। भारत सरकार की पहल को धन्यवाद देती हूं। 

इसे भी पढ़ें: Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर बंद होगा हमला? ढाका पहुंच कर विक्रम मिस्री ने उठाया मुद्दा

Updated 21:52 IST, December 9th 2024