sb.scorecardresearch

Published 08:22 IST, October 31st 2024

'स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना...', PM मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की बधाई

आज देशभर में धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। रोशनी के पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi | Image: Facebook

PM Modi: आज देशभर में धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रोशनी के पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर  देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं। रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं। मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो।"

पीएम मोदी ने इस बार की दिवाली को बताया खास

इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने इस बार की दिवाली को बेहद खास बताया था। उन्होंने कहा था कि ‘प्रकाश का त्योहार’ दिवाली इस बार काफी ‘विशेष’ है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने रोशनी से जगमगाते राम मंदिर की तस्वीरें साझा कीं, जिस पर पीएम मोदी ने कहा, "अलौकिक अयोध्या! मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अपने भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली दीपावली है। अयोध्या में श्री राम लला के मंदिर की यह अनुपम छटा हर किसी को अभिभूत करने वाली है।"

500 सालों के बाद आई यह पावन घड़ी- पीएम मोदी

उन्होंने कहा, "500 वर्षों के पश्चात यह पावन घड़ी रामभक्तों के अनगिनत बलिदान और अनवरत त्याग-तपस्या के बाद आई है। हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने हैं। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देशवासियों के लिए प्रेरणापुंज बने रहेंगे। जय सियाराम!"

'अद्भुत, अतुलनीय और अकल्पनीय...'

अयोध्या में मनाए गए दीपोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपोत्सव 2024 की तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर शेयर कीं। उन्होंने फोटोज शेयर करते एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अद्भुत, अतुलनीय और अकल्पनीय! भव्य-दिव्य दीपोत्सव के लिए अयोध्यावासियों को बहुत-बहुत बधाई! लाखों दीयों से आलोकित राम लला की पावन जन्मस्थली पर यह ज्योतिपर्व भावविभोर कर देने वाला है। अयोध्या धाम से निकला यह प्रकाशपुंज देशभर के मेरे परिवारजनों में नया जोश और नई ऊर्जा भरेगा। मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों को सुख-समृद्धि और यशस्वी जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें।"

दीपोत्सव 2024 में बने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें कि बुधवार (30 अक्टूबर) को अयोध्या में सरयू नदी के तट पर दीपोत्सव मनाया गया। इस दौरान दो विश्व रिकॉर्ड बने। यहां अयोध्या ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया। सरयू नदी के तट पर 25 लाख 12 हजार 585 दीयों का प्रज्जवलन किया गया। इसके साथ ही 1,121 'वेदाचार्य' (धार्मिक ग्रंथों के शिक्षक) ने एक साथ 'आरती' की गई।

यह भी पढ़ें: 25 लाख दीयो से जगमगाई रामनगरी अयोध्या, भव्य दीपोत्सव में बने ये दो वर्ल्ड रिकॉर्ड
 

Updated 08:22 IST, October 31st 2024