Published 20:40 IST, August 27th 2024
राहुल गांधी करेंगे शादी? कश्मीर में छात्राओं से चर्चा करते हुए बता दिया सबकुछ; कहा- 'आपको बुलाऊंगा'
Kashmir: राहुल गांधी ने कश्मीर में छात्राओं से बात करते हुए अपनी शादी की चर्चा की।
New Delhi: राहुल गांधी ने कश्मीर में छात्राओं से बात करते हुए अपनी शादी की चर्चा की। कांग्रेस नेता ने छात्राओं के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि अगर वो शादी करेंगे तो उन्हें भी बुलाएंगे।
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जहां वो अपनी शादी के बारे में खुलकर बात करते हुए दिखे हैं।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक छात्रा पूछते हुए दिखी कि "आप शादी के बारे में क्या सोचते हैं?" अपनी खास सफेद टी-शर्ट और पैंट पहने गांधी बड़ी मुस्कान के साथ कहते हैं कि ''मैंने उस दबाव को 20-30 साल तक झेला है।'' उन्होंने कहा, "लेकिन यह अच्छी बात है।"
"सर, क्या आप शादी करने की योजना बना रहे हैं?" दूसरे छात्रा ने पूछा तो राहुल गांधी ने कहा- "हां, हां। मेरा मतलब है, मैं इसकी प्लानिंग नहीं करता, लेकिन अगर ऐसा होता है…।” इसपर एक अन्य छात्रा ने कहा- “कृपया करें और हमें भी आमंत्रित करें।” राहुल गांधी कहते हैं- "मैं करूंगा। मैं जरूर आमंत्रित करूंगा।''
जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, एक छात्रा शादी करने की आशंका के बारे में बात करती है। वो कहती है- “मैं सिर्फ 21 साल की हूं, आराम करने की कोशिश कर रही हूं। मैं अब और बड़ा नहीं होना चाहती। यह थोड़ा डरावना है।"
एक अन्य छात्रा ने कहा, “पिछली बार मैं हमारी कोर्ट डायरी के लिए अदालत में थी और मैंने देखा कि कश्मीर में तलाक की दर बढ़ रही है। इसलिए, शादी न करना ही बेहतर है।''
आपको बता दें कि 4 मिलियन से अधिक बार देखे जाने के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो को सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं मिलीं। एक यूजर ने लिखा, “ऐसे वीडियो काफी जानकारीपूर्ण होते हैं। राहुल को अलग-अलग क्षेत्रों की अलग-अलग हस्तियों के साथ ऐसी बातचीत करते रहने की जरूरत है।'
ये भी पढ़ेंः 2 लाख महिलाओं से रेप, 30 लाख लोगों की हत्या... हिंदुओं पर पाकिस्तानी बर्बरता का वो 'काला अध्याय'
Updated 20:46 IST, August 27th 2024