sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:23 IST, June 20th 2024

NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड कौन? BJP ने तेजस्वी यादव पर लगाए आरोप; कैसे जुड़े हैं साजिश के तार?

NEET Paper Leak: NEET पेपर लीक मामले में शहजाद पूनावाला और सुधांशु त्रिवेदी ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
NEET-UG Scam Row: Grace Marks Withdrawn, Re-examination on June 23, Centre to SC
NEET में बड़ा अपडेट | Image: PTI

NEET Paper Leak: NEET पेपर लीक मामले में शहजाद पूनावाला और सुधांशु त्रिवेदी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहजाद पूनावाला ने कहा है कि नीट में बिहार से जो बात सामने आ रही है उसमें हाथ तो आरजेडी का है।

आपको बता दें कि बिहार में पेपर लीक मामले में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दावा करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम ने मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु के लिए कमरा बुक कराया था।

BJP ने लगाए ये आरोप

BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा- 'देश में 56 साल के व्यक्ति को युवा माना जाता है। 2006 में पहली बार देखा कि कई पेपर लीक हुए। गांव तक परीक्षा की व्यवस्था की है। 13 भाषा में परीक्षा आयोजित हुई। पाठ्यक्रम को सरल किया गया है। राहुल गांधी गंभीर मुद्दे पर सियासत कर रहे हैं। चुनाव में वह तीसरी बार फेल हुए हैं। मध्यप्रदेश और गुजरात के युवाओं पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। इन जगहों को एपिक सेंटर बोल रहे हैं। पेपर लीक की कांग्रेस जननी है।'

उन्होंने आगे कहा- 'राजस्थान में पेपर लीक का जो मास्टरमाइंड था उसका वकील बनकर कौन गया था। नीट में बिहार से जो बात सामने आ रही है उसमें हाथ तो आरजेडी का है। तेजस्वी यादव के सचिव प्रीतम उनके रिश्तेदार यादवेंदु। गेस्ट हाउस का रूम बुक करवाते हैं। दोषी पर कठोर कार्यवाई होगी। झूठ का प्रचार करना राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का चरित्र बन चुका है। जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। बयान दोषियों को बचाने का प्रयास हो सकता है। कोरोना काल मे भी बच्चों के विषय पर भ्रम फैलाया। सरकार संवेदनशील है, शक हुआ तो पेपर कैंसिल और सीबीआई को जांच के लिए दे दिया। जो संलिप्त होंगे उनपर कार्यवाई होगी।'

ये है मामला

NEET परीक्षा को लेकर जारी विवाद के बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु के RJD नेता तेजस्वी यादव के साथ कनेक्शन पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी के PS प्रीतम ने गेस्ट हाउस में आरोपी सिकंदर के लिए रूम बुक कराया था। विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी के पीएस प्रीतम यादव और आरोपी सिकंदर के आपस में संबंध है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय सिन्हा ने कहा, "1 मई को तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने गेस्टहाउस कर्मी प्रदीप कुमार को फोन कर सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने को कहा। 4 मई को कमरा बुक करने के लिए फिर से फोन किया गया। तेजस्वी यादव के लिए 'मंत्री' शब्द का इस्तेमाल किया गया।" उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गेस्ट हाउस में रुकने के लिए आवंटन पत्र नहीं था, लेकिन लोग वहां पर रुके थे। उन्होंने कहा कि मामले में प्रीतम कुमार और तेजस्वी से CBI पूछताछ करेगी तो ये साफ होगा कि पेपर लीक में किसका हाथ है।

ये भी पढ़ेंः पुर्तगाल में रची गई दिल्ली हत्याकांड की साजिश, कौन है लेडी डॉन, जिसे ढूंढने में पुलिस की 6 टीमें लगी

अपडेटेड 20:28 IST, June 20th 2024