sb.scorecardresearch

Published 16:16 IST, October 13th 2024

सलमान से बदला पूरा! कौन है अनुज थापन? जिसके लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने किया बाबा सिद्दीकी का कत्ल

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
who is anuj thapan connection with salman khan and baba siddique lawrence gang revenge
कौन है अनुज थापन? बाबा सिद्दीकी मर्डर केस से नाता | Image: Instagram/PTI

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं। शनिवार, 12 अक्टूबर को देर रात तीन बदमाशों ने मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। एक गोली उनके सीने पर लगी। सिद्दीकी को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। इस घटना के बाद से ही मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी है। तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और सूत्रों की मानें तो शूटर्स ने ये दावा किया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) के हैं।

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हुआ जिसमें बॉलीवुड स्टार एक्टर सलमान खान और कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का जिक्र है। इसके साथ ही उसमें ये दावा किया गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या सलमान से बदला है।

पोस्ट में बड़ा दावा 

रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शुभु लोनकर महाराष्ट्र नामक यूजर ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बड़ा कबूलनामा किया। उसने पोस्ट में लिखा, '' बाबा सिद्दीकी के मारने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था.... हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मारेगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हमने पहले वार कभी नहीं किया।''

कौन हैं अनुज थापन?

बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई पुलिस कई तरह के एंगल्स को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। इस हत्या में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ बताया जा रहा है। बता दें कि 14 अप्रैल 2024 को मुंबई में बांद्रा इलाके में स्थित सलमान खान के गैलक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो लोगों ने फायरिंग की थी। उस समय सलमान घर पर नहीं थे। इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए दोनों आरोपी शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से पकड़ा था। पुलिस ने उन्हें हथियार मुहैया कराने के जुर्म में सोनू कुमार, चंदर बिश्नोई और अनुज थापन को पंजाब से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के कुछ दिन बात अनुज थापन ने हवालात में कैद रहते हुए ही टॉयलेट में चादर से फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी।

अब बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अनुज थापन का जिक्र किया गया है और साथ ही कहा गया है कि जो भी सलमान खान की मदद करेगा उसका यही अंजाम होगा। बता दें कि वायरल हो रहे पोस्ट पर जो दावा किया जा रहा है उसकी पुष्टि रिपब्लिक भारत नहीं करता है। अभी मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है और उनका आधिकारिक बयान आना बाकी है।

इसे भी पढ़ें: 'जो सलमान की मदद...' बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे की वजह आई सामने! वायरल पोस्ट से खलबली

Updated 16:16 IST, October 13th 2024