Published 15:50 IST, May 17th 2024
'ये 2024 का द्रौपदी चीर हरण है, स्वाति के साथ जो हुआ वो डरावना', BJP ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा
शहजाद पूनावाला ने कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ जो हिंसा हुई है वह डरावनी है। ये 2024 का 'द्रौपदी चीर हरण' है।
Swati Maliwal : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में हुई बदसलूकी के मामले में नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। आज उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्वाति मालीवाल और कुछ सुरक्षाकर्मी आपस में बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
स्वाति मालीवाल के बदसलूकी मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार हमलावर है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ जो हिंसा हुई है वह डरावनी है। ये 2024 का 'द्रौपदी चीर हरण' है। सीएम की मौजूदगी में ये सब हो रहा था, ये शर्मनाक है।
केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए- पूनावाला
पूनावाला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। इंडिया गठबंधन हमेशा महिला सुरक्षा को लेकर छींटाकशी करता रहता है और अब वे क्या कह रहे हैं। अखिलेश यादव कह रहे हैं कि ऐसी बातें होती रहती हैं, उनके कहने का मतलब क्या है?
वीडियो पर क्या बोलीं स्वाति मालीवाल?
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी है। अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधी बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके खुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जांच होते ही सच सबके सामने होगा।"
जिस हद तक गिर सकता है गिर जा...- स्वाति मालीवाल
स्वाति ने आगे कहा कि जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी। बता दें, स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में अब तक का सबसे बड़ा अपडेट सामने आया। सीएम आवास में स्वाति के साथ 13 मई को जो हुआ उसका पहला वीडियो फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप सुन सकते हैं कि स्वाति बोल रही हैं कि मैंने दिल्ली पीसीआर पर कॉल की है और अब पुलिस को आने दीजिए फिर मैं बात करूंगी। इस वीडियो की पुष्टि रिपब्लिक भारत नहीं करता है।
इसे भी पढ़ें : 'अधूरा VIDEO चलवा कर राजनीतिक हिटमैन खुद को बचा लेगा...', स्वाति मालीवाल का केजरीवाल पर सीधा हमला
Updated 17:00 IST, May 17th 2024