पब्लिश्ड 21:58 IST, August 27th 2024
'कहीं अपराधी वर्दी में तो नहीं?' छात्रों को हॉकी स्टिक से पीट रही कोलकाता पुलिस पर BJP ने उठाए सवाल
बंगाल में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर कोलकाता पुलिस के लाठीचार्ज की एक वीडियो सामने आई है, जिसे लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं।
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में फीमेल डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या को लेकर देशभर की जनता में गुस्सा है। ये गुस्सा ना केवल कोलकाता पुलिस बल्कि ममता सरकार को लेकर भी है। इसी वजह आज पश्चिम बंगाल में दिनभर खूब बवाल हुआ। कोलकाता पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जिस तरह से कार्रवाई की, उससे भारतीय जनता पार्टी ने नाराजगी जाहिर की।
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर आंसू गैस के गोले, वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। प्रदर्शन के दौरान स्टूडेंट्स को तितर बितर करने के लिए कोलकाता पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज किया। इसे लेकर बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कोलकाता पुलिस की वीडियो शेयर की है।
हॉकी स्टिक से छात्रों को पीट रही पुलिस
पुलिस स्टूडेंट्स को पीटने के लिए हॉकी स्टिक का इस्तेमाल कर रही है। अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर लिखा, "कोलकाता पुलिस ने आरजी कर बलात्कार और हत्या पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्रों को हॉकी स्टिक से पीटा। यह भयावह वीडियो कोलकाता मेट्रो का है।"
क्या पुलिस की वर्दी में हैं अपराधी?
उन्होंने कहा कि पेशेवर पुलिस बल ने हॉकी स्टिक का इस्तेमाल कब से शुरू किया? क्या यह पुलिस के मानक संचालन मैनुअल का हिस्सा है या फिर ये अपराधी पुलिस की वर्दी में हैं? ये उदाहरण कोलकाता सीपी की स्थिति को लगातार अस्थिर बना रहे हैं।
ताकत का दुरुपयोग कर रही ममता बनर्जी: BJP
बीजेपी IT सेल के हेड ने सीएम ममता पर अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा, "भारत के सर्वोच्च न्यायालय को पश्चिम बंगाल की गृह मंत्री ममता बनर्जी को राज्य की शक्ति के घोर दुरुपयोग के लिए जवाबदेह ठहराना चाहिए। पूरे दिन बल का बेतहाशा इस्तेमाल सभी के सामने था।"
इसे भी पढ़ें: मंदिर में हुई तोड़फोड़ तो कांग्रेस पर भड़के गिरिराज सिंह, कहा-'राहुल बाबा! भगवान के घर देर है पर...'
अपडेटेड 21:58 IST, August 27th 2024