अपडेटेड 29 March 2025 at 19:03 IST
West Bengal: मोथाबाड़ी में झड़प के बाद स्थिति सामान्य, 50 लोग गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के संघर्ष प्रभावित मोथाबाड़ी में हालात सामान्य हो रहे हैं। पुलिस ने हिंसा में संलिप्त 16 और लोगों को गिरफ्तार किया है।
- भारत
- 2 min read

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के संघर्ष प्रभावित मोथाबाड़ी में हालात सामान्य हो रहे हैं। पुलिस ने हिंसा में संलिप्त 16 और लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उत्तर बंगाल के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजेश यादव ने बताया कि मोथाबाड़ी में बृहस्पतिवार को दो समूहों के बीच हुई झड़प के सिलसिले में अब तक कुल 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि..
उन्होंने बताया कि प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए बैठक की। यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मोथाबाड़ी में ‘‘सामान्य स्थिति बहाल हो रही है’’, कुछ दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान फिर से खुल गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार शाम को मोथाबाड़ी में एक धार्मिक जुलूस के एक उपासना स्थल से गुजरने के बाद बृहस्पतिवार को उपद्रव शुरू हुआ। हिंसा के दौरान आगजनी, तोड़फोड़ और लोगों पर हमले हुए।
यादव ने बताया कि राज्य सशस्त्र पुलिस की चार कंपनियों और बड़ी संख्या में त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) के जवानों के अलावा प्रभावित क्षेत्र में एसएपी की एक और कंपनी तैनात की गई है। अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर शुक्रवार से मोथाबाड़ी और आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
पश्चिम बंगाल की मंत्री और स्थानीय विधायक सबीना यास्मिन ने शुक्रवार को कहा कि आगामी रामनवमी और ईद के त्योहार के कारण क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू नहीं की गई है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को मालदा के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को तीन अप्रैल तक हिंसा पर कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था। अदालत ने कहा कि मामले से जुड़ी संवेदनशीलता को देखते हुए यह उम्मीद की जाती है कि राज्य को हिंसा से प्रभावित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘‘सावधानी से काम करना चाहिए और उचित कदम उठाने चाहिए।’’
Advertisement
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 29 March 2025 at 19:03 IST