पब्लिश्ड 15:40 IST, September 1st 2024
तेज बुखार में स्ट्रेचर पर था मरीज, ड्रिप चढ़ाती नर्स के शरीर को किया टच; बंगाल फिर शर्मसार
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से हुए रेप और हत्या के बीच बीरभूम जिले के एक सरकरी अस्पताल में छेड़खानी की एक घटना सामने आई है।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से हुए रेप और हत्या के बीच बीरभूम जिले के एक सरकरी अस्पताल में छेड़खानी की एक घटना सामने आई है। यहां के इलामबाजार स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ से छेड़छाड़ की शिकायत पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। पीड़ित नर्स ने पुलिस के सामने आरोप लगाया कि जब वह स्ट्रेचर पर स्वास्थ्य केंद्र लाए गए बीमार युवक को ड्रिप चढ़ाने गई तो मरीज ने उसके साथ छेड़छाड़ की और उसके शरीर को गलत तरीके से छुआ। आरोपी को तेज बुखार के बाद स्ट्रेचर पर अस्पताल लाया गया था।
आपत्तिजनक भाषा का भी किया प्रयोग
नर्स की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, जब वह मरीज की देखभाल कर रही थी, तो मरीज ने उसे गलत तरीके से छुआ। नर्स ने आगे आरोप लगाया कि मरीज ने न केवल उसे गलत तरीके से छुआ, बल्कि उसके प्रति आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को बुलाया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इलमबाजार पुलिस स्टेशन में औपचारिक लिखित शिकायत दर्ज कर ली गई है और अब जांच चल रही है।
नर्स ने बताया सबकुछ
नर्स ने अपनी शिकायत में बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में रात करीब 8.30 बजे चोटोचक गांव से अब्बास उद्दीन नामक एक मरीज बुखार के साथ आया। आते ही उसने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। कुछ जांच के बाद, हमने उसे इंजेक्शन और IV फ्लूइड देने की सलाह दी। जब नर्स सलाइन लगाने गई, तो मरीज ने हिंसक व्यवहार किया और उसे गलत तरीके से छूकर छेड़छाड़ की।
हमने मरीज के परिवार से सहयोग करने का अनुरोध किया, लेकिन मरीज ने दुर्व्यवहार करना जारी रखा। हमने पुलिस और अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी है। अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो हम काम बंद करने पर विचार करेंगे।"
इसे भी पढ़ें- पिंजरे में रंगीन गुड़िया, ऊपर मूत्र का स्प्रे; बहराइच में भेड़ियों के लिए वन विभाग ने बिछाया जाल
अपडेटेड 15:40 IST, September 1st 2024