sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 11:19 IST, April 29th 2024

देशभर में गर्मी का सितम...मौसम पर IMD का अपडेट, इन राज्यों में बढ़ेगी गर्मी; यहां होगा रेड अलर्ट

Weather Update: देशभर के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव के कारण गर्मी बढ़ने की संभावना है। जानिए मौसम को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान क्या है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Weather
मौसम अपडेट | Image: PTI
Advertisement

IMD Weather Update: इस बार भारतवासियों को गर्मी के प्रचंड प्रकोप से दो-चार होना पड़ सकता है। अप्रैल के महीने में गर्मी ने लोगों को रुलाकर रख दिया है। कई राज्यों में जहां पारा 45 पार चुका है तो वहीं कुछ राज्यों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच चुका है। देशभर में इस कदर गर्मी पड़ रही है की एसी, कूलर की ठंडी हवा भी लोगों का पसीना नहीं सूखा पा रही है।

इसी बीच मौसम को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी और पूर्वानुमान जारी किए हैं। जिसके मुताबिक, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं, कुछ राज्य ऐसे हैं जिनके लिए मौसम विभाग ने हीटवेव की भविष्यवाणी की है।

यहां हो सकती है बारिश-बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में बारिश या बर्फबारी हो सकती है, जिस कारण यहां बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, असम, पूर्वी मेघालय, नगालैंड और मणिपुर में बारिश होने की संभावना जताई है।

इन राज्यों में हीटवेव का कहर

इसके अलावा अगले चार दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु में हीटवेव की संभावना जताई गई है। ऐसे में इन राज्यों के लोगों को इस दौरान घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए।

बारिश से मिल सकती है राहत

वहीं, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश और तूफान की संभावना है। पंजाब के उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा उत्तरी हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश और तूफान की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Somwar Vrat Udyapan: बिना उद्यापन के नहीं मिलेगा सोमवार व्रत का फल, जानिए नियम और सही उद्यापन विधि

07:51 IST, April 29th 2024