sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:01 IST, May 18th 2024

Weather Update: मौसम पर IMD का बड़ा अपडेट, दिल्ली वालों पर बरसेगा गर्मी का कहर; यहां लू की आशंका

Weather Update: भारतीय मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए नया वेदर अपडेट जारी किया है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
UP Weather: Severe Heatwave Warning For 14 Days | Red Alert Issued In These Areas
मौसम अपडेट | Image: X

Weather Update: देशभर में गर्मी का प्रकोप जारी है। जहां लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं वहीं शुक्रवार का दिन दिल्लीवासियों के लिए आफत का दिन साबित हुआ। देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। जो दिल्ली के लिए इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन था।

इतना ही नहीं मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार के बाद शनिवार का दिन भी दिल्लीवासियों के लिए आफत भरी गर्मी ला सकता है। शनिवार को दिल्ली में लू चलने की आशंका है और तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार होने का अनुमान है।

यहां लू की आशंका

भीषण गर्मी पड़ने के बीच अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए गर्मी और लू की संभावना जताई है। जिसके अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में 20 मई तक लू की स्थिति लोगों का जीना मुहाल कर सकती है। वहीं, बिहार और पश्चिम बंगाल में 19 मई तक और ओडिशा में 19 और 20 मई को लू चलने की आशंका जताई है।

यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों में, तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना और रायलसीमा में भी छिटपुट से हल्की बारिश हो सकती है। 

ये भी पढ़ें: Shaniwar Upay: शनिदेव को करना है खुश तो 7 शनिवार तक करें ये आसान उपाय, हर कष्ट से मिलेगी मुक्ति

अपडेटेड 08:05 IST, May 18th 2024