sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:30 IST, January 9th 2025

Weather Update: अभी और सताएगी ठंड! दिल्ली में बारिश तो यूपी-बिहार में घने कोहरे का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

Today Weather Update 9th January: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल क्या है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
 IMD Weather Forecast For This Week
मौसम का हाल | Image: ANI

Today's Cold Weather Update: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों में पड़ रही बर्फबारी का असर शीतलहर बनकर मैदानी इलाकों को जमा दे रहा है। दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच दिल्ली एनसीआर में मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा यूपी से लेकर बिहार, पंजाब तक लोगों को अभी और घने कोहरे की मार झेलनी पड़ेगी। आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में दिल्ली समेत अन्य राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में बारिश?

मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में अगले 24 घंटे के भीतर हल्की बारिश होने की संभावना है। यानी कि अभी दिल्ली शीतलहर, कोहरे और स्मॉग को तो झेल ही रही है लेकिन अगर बारिश होती है तो दिल्लीवालों को कड़ाके की ठंड का डबल अटैक भी झेलना पड़ेगा। वहीं, मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां सुबह और रात में कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई है। ऐसे में लोगों को बाहर निकलते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

पहाड़ों में बर्फबारी

पहाड़ी इलाकों की तो हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में हफ्ते के अंत तक बारिश के साथ-साथ जमकर बर्फबारी हो सकती है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से लोगों के हाथ-पांव तक जम रहे हैं। पहाड़ों में हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों पर साफ देखने को मिल रहा है। पहाड़ से आने वाली ठंडी हवा ने मैदानी इलाकों का तापमान गिरा दिया है। हालांकि इस समय मैदानी इलाकों से कई सैलानी बर्फबारी का दीदार करने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे हैं।

उत्तर भारत में बढ़ी ठंड

आईएमडी ने पूरे उत्तर भारत को लेकर घने कोहरे और बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। फिलहाल दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक, हर जगह कोहरा ही कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में कई राज्यों के लिए बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है, जिसके अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ और जम्मू कश्मीर में गंभीर शीतलहर और बारिश के कारण ठंड में भारी इजाफा हो सकता है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मेघालय समेत पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला गिरने की संभावना है।

इन राज्यों में बारिश

मौसम विभाग की मानें तो नॉर्थ ईस्ट के कुछ राज्यों में भारी बारिश के साथ ओला गिरने की खबर है। बुधवार को पश्चिम बंगाल के हिमालयी भाग, सिक्किम और असम में भारी बारिश के साथ ओले गिरे। जिस कारण इन राज्यों में ठंड बढ़ गई है। इसके अलावा अंडमान और निकोबार में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप छत्तीसगढ़ और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज इन राशियों को मिलेगा बिजनेस में मुनाफा, चमक उठेगी किस्मत, पढ़ें राशिफल

अपडेटेड 07:30 IST, January 9th 2025