sb.scorecardresearch

Published 08:27 IST, October 6th 2024

Today Weather Update: कई राज्यों से मानसून की विदाई! जानिए किन शहरों पर मंडरा रहा बारिश का साया

Today Weather Update: देश के कई राज्यों से मानसून की वापसी हो चुकी है। लेकिन कुछ राज्यों में आईएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
Telangana Hit by Heavy Rains: Chief Minister Urges Immediate Action as Flooding Disrupts Villages
मौसम का हाल | Image: PTI (Representational Image)

Today's Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून सिमट चुका है। अक्टूबर के महीने में मानसून ने कई राज्यों से वापसी कर ली है। हालांकि देश के कुछ राज्य अब भी ऐसे हैं जहां मानसून आंख-मिचोली खेल रहा है। कई राज्यों में जहां बारिश पूरी तरह से थम चुकी है वहीं कुछ राज्य ऐसे हैं जहां मूसलाधार बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इन राज्यों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं जिस वजह से यहां बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। इसी बीच बंगाल की खाड़ी से भी देश के कई हिस्सों में आफत की बारिश कोहराम मचा सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के किन राज्यों के लिए आज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली से विदा हुआ मानसून

दिल्ली-एनसीआर में अब बारिश का सिलसिला पूरी तरह से थम चुका है। मानसून यहां से विदा हो चुका है। इसके साथ ही बारिश न होने की वजह से यहां का तापमान तेजी से बढ़ रहा है जिस कारण लोगों को गर्मी और उमस से जूझना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि इस साल बरसाती मौसम में दिल्ली में जमकर रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है। हालांकि अब बारिश न होने के कारण दिल्ली का वायु प्रदूषण एक्टिव मोड में आ गया है। वहीं, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में भी अब मानसून पूरी तरह से थम चुका है।

बंगाल की खाड़ी का बवंडर

मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक साथ तीन जगह साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक जगह लो प्रेशर बना रहा है। जिसका असर भारत के कुछ हिस्सों पर पड़ सकता है। आईएमडी के मुताबिक इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर की वजह से तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, दक्षिणी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी कर्नाटक में भारी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते यहां रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।

IMD का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को कर्नाटक, केरल, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, दक्षिणी कर्नाटक और तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है जिस कारण इन राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड. मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और मेघालय में भी मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में इन राज्यों के आस-पास रहने वाले लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

यहां हल्की बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल बिहार, उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अभी छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, असम, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के साथ-साथ जल्द ही यहां भी मानसून की विदाई हो सकती है। 

ये भी पढ़ें: Navratri Day 4: चौथे दिन इस मुहूर्त में करें मां कुष्मांडा की उपासना, जानिए प्रिय भोग और पूजन विधि

Updated 08:27 IST, October 6th 2024