sb.scorecardresearch

Published 07:56 IST, December 6th 2024

Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में अभी और लुढ़केगा पारा, IMD की भविष्यवाणी; जल्द होगी बारिश

Today Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के इन राज्यों में जल्द ही बारिश के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
A man walks on the street in freezing temperatures in Helsinki, Wednesday, Jan. 3, 2024. Finland is experiencing cold weather with -40c degrees in the North Finland and capital Helsinki with -15c degrees.
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: AP

Today's Weather Update: दिसंबर का पहला हफ्ता लगभग खत्म होने को है लेकिन सर्दियों के मौसम में भी दोपहर की गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इस मौसम में जहां लोग आराम से रजाईयों में बैठकर अलाव का लुत्फ उठाते हैं वहीं इस बार ऐसा कम ही देखने को मिल रहा है। हालांकि मौसम विभाग की ताजा अपडेट में देश के कई राज्यों में मौसम में जल्द बदलाव होने की बात कही गई है। जिस कारण मैदानी इलाकों में तेजी से पारा लुढ़कने की वजह से ठंड बढ़ेगी तो वहीं पहाड़ो में भी बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा दक्षिण और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में आज बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में चलिए जान लेते हैं मौसम विभाग की ताजा वेदर रिपोर्ट क्या है।

दिल्ली में ठंड

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में बीते दिनों के मुकाबले सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ने लगी है। लेकिन दोपहर के समय सूर्य देवता लोगों के पसीने छुड़ा दे रहे हैं। वहीं हल्की हवा के चलते वायु प्रदूषण में भी कमी आई है। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली को लेकर अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि कुछ दिनों में दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ सकती है। ऐसे में लोगों को रजाई-कंबल के साथ आने वाली सर्दी के लिए तैयार हो जाना चाहिए। साथ ही कुछ ही दिनों के भीतर दिल्लीवालों को सर्दी की पहली बारिश भी देखने को मिल सकती है।

पहाड़ों में बर्फबारी

आईएमडी की मानें तो कई पहाड़ी इलाकों का तापमान शून्य से नीचे आ चुका है। जिस कारण यहां बर्फबारी का सिलसिला जारी है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते यहां पर्यटन काफी बढ़ गया है। वहीं, मैदानी राज्यों के मुकाबले पहाड़ों में मौसम का हाल ज्यादा ठंडा है। यहां हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। हालांकि पहाड़ों की बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों को और ठंडा कर रहा है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों के भीतर इन पहाड़ी इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

यूपी-बिहार से पंजाब तक कोहरा

पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ बिहार तक आने वाले कुछ दिनों के अंदर हल्की बारिश हो सकती है। जिस कारण मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल सकता है। इन राज्यों में जल्द ही कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ने वाली है। इतना ही नहीं ठंड के कारण यहां घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है जिसका असर विजिबिलिटी पर भी पड़ रहा है। लोगों को सड़कों पर चलने और वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इन राज्यों में बारिश

वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान और निकोबार में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, आंध्र प्रदेश के कई तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भी बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों को बिजनेस में होगा भारी नुकसान, इन्हें मिलेगा मुनाफा; पढ़ें आज का राशिफल

Updated 07:56 IST, December 6th 2024