पब्लिश्ड 07:38 IST, August 31st 2024
Weather Update: देश के किन हिस्सों में आज होगी बरसात? जानिए क्या कहती है IMD की लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट
Weather Update: देशभर में मानसून की बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत बनकर बरस रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने नया वेदर अपडेट जारी किया है।
Weather Update: मानसून की बारिश से कहीं राहत है तो कहीं ये बारिश आफत भी बनी हुई है। जहां कुछ मैदानी इलाके बारिश के लिए तरस रहे हैं वहीं पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश आफत बन चुकी है। यहां बारिश के कारण आए दिन भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं वहीं पानी जमा होने के कारण नदी-नाले भी उफान पर है, जिस कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। इसी बीच अब भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों के लिए बारिश को लेकर नया वेदर अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं इस बारे में।
दिल्ली का मौसम
शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में काले बादल छाए रहे। वहीं कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली। हालांकि आज के लिए मौसम विभाग ने दिल्ली का मौसम साफ रहने की बात कही है। आसमान में हल्के बादल रहेंगे, हालांकि हो सकता है कि कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो जाए। यानी कि आज फिर दिल्लीवालों को गर्मी और उमस से दो-चार होना पड़ सकता है। वहीं, आईएमडी की मानें तो 2 सितंबर को दिल्ली में बारिश होने की संभावना है जिसके लिए अभी से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बारिश से गुजरात बेहाल
गुजरात में जहां भारी बारिश ने कोहराम मचा रखा है वहीं, राजस्थान में भी बादल जमकर बरस रहे हैं। गुजरात में बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं जिस कारण सड़कों पर तो पानी भरा ही है लेकिन घरों में भी बारिश का पानी घुस गया है, जिस कारण आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने आज के लिए भी गुजरात के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। यानी कि यहां रहने वाले लोगों को और अधिक सावधान हो जाना चाहिए।
राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। राजस्थान के नागौर, बीकानेर, अजमेर, पाली, बारां, बूंदी, जैसलमेर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर, हनुमानगढ़ जैसे जिलों के लिए आईएमडी ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही यहां कई इलाकों में बिजली गिरने के साथ बारिश हो सकती है इसलिए लोगों को अधिक से अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में फिलहाल कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना नहीं है। हालांकि हरियाणा और चंडीगढ़ में 2 सितंबर को भारी बारिश होने के आसार है जिस कारण इस दिन के लिए यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 2 सितंबर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज और आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम और भारी बारिश हो सकती है।
अपडेटेड 07:38 IST, August 31st 2024