Published 09:04 IST, November 2nd 2024
Today Weather Update: अक्टूबर खत्म नवंबर शुरू, आखिर कब होगा ठंड का आगाज? यहां जानिए
Today Weather Update: आइए जानते हैं कि शनिवार के दिन दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी-बिहार तक का मौसम कैसा रहने वाला है।
Today's Weather Update: अक्टूबर का महीना खत्म हो गया है और नवंबर का महीना शुरू हो चुका है। लेकिन ठंड का कहीं कोई नामों निशान तक नहीं है। हालांकि दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण लोगों का बुरा हाल है। दिल्ली का एक्यूआई लगभग 400 के करीब आ पहुंचा है। वहीं दोपहर की तेज धूप से भी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोग काफी परेशान है। ऐसे में हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि भारत में ठंड का आगाज कब होगा। आइए जानते हैं कि मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम को लेकर क्या नया वेदर अपडेट जारी किया है।
दिल्ली में गर्मी
देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को भी दिल्ली में सितम ढाने वाली गर्मी पड़ी। दिल्लीवाले न सिर्फ गर्मी बल्कि वायु प्रदूषण के कारण भी काफी परेशान हैं। लोगों को खांसने या सांस न लेने जैसी तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण जल्द ही कम हो सकता है और ठंड का मौसम दिल्ली में बहुत जल्द दस्तक देने वाला है। वहीं, अगर आज की बात की जाए तो सुबह-शाम हल्की ठंडक रहने की उम्मीद है लेकिन फिलहाल दिन के समय दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सूरज की किरणें तपाने वाली हैं और रात के समय भी दिल्लीवालों को गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिलने वाली है।
इन राज्यों में बारिश
आईएमडी के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के साथ गोवा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों में गिर रहा है पारा
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम फिलहाल साफ रहने का अनुमान है। हालांकि यूपी से लेकर बिहार तक उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह और शाम की ठंड लोगों को महसूस होने लगी है। इसके अलावा राजस्थान में भी तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं पंजाब और हरियाणा समेत आस-पास के इलाकों में भी तापमान में आए दिन गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि अभी पूरी तरह से सर्दियों का मौसम शुरू होने में कुछ दिन और लगेंगे।
Updated 09:04 IST, November 2nd 2024