sb.scorecardresearch

Published 07:43 IST, September 28th 2024

Today Weather Update: महाराष्ट्र, UP-बिहार में जमकर बारिश, जानिए दिल्ली-NCR के मौसम का हाल

Weather Update: शुक्रवार को कई राज्यों में जमकर बारिश हुई है जिसकी वजह से लोगों को प्रभावित भी होना पड़ा है। आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
Mumbai Rains: IMD Issues Alerts for Heavy Rainfall Across Maharashtra, September 25-29, 2024
मौसम का हाल | Image: PTI

Today's Weather Update: देश में मानसून अब अपने अंतिम दौर में है। जिसके चलते कई राज्यों में इस साल के मानसून की आखिरी बारिश शुरू हो चुकी है। वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश होने का सिलसिला लगभग थम सा गया है। हालांकि उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में रुक-रुककर होने वाली बारिश का दौर अभी जारी है। ऐसे में कहीं भूस्खलन तो कहीं नदी-नाले उफान पर आने से बाढ़ जैसे हालात भी बन गए हैं। यही हाल मैदानी इलाकों का भी है। बारिश न होने के कारण कई राज्यों में गर्मी बढ़ गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के किन राज्यों में आज बारिश होने की संभावना जताई है।

दिल्ली में थमी बारिश

बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं। आलम ये है कि यहां उमसभरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसी बीच कुछ इलाकों में हल्की धूप भी निकल सकती है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 29 सितंबर तक मानसून पूरी तरह से थम जाएगा।

इन राज्यों में भारी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को महाराष्ट्र, गुजरात,  केरल, आंतरिक कर्नाटक, कोंकण तट, विदर्भ, तेलंगाना, उत्तरी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, असम और त्रिपुरा में भी मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में इन सभी राज्यों में रहने वाले लोगों को घर से बाहर निकलते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

यहां भी होगी बारिश

इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा,  पश्चिम बंगाल, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और पंजाब में शनिवार को गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं। जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी और मौसम में ठंडक भी आ जाएगी। 

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों पर मंडरा रहा संकट, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे; पढ़ें आज का राशिफल

Updated 07:43 IST, September 28th 2024