Published 07:25 IST, July 25th 2024
Weather Update: सुबह-सुबह दिल्ली-NCR में बारिश, इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा; जानिए मौसम का हाल
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने नया वेदर अपडेट जारी किया है।
Weather Update: गुरुवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के कारण यहां रहने वाले लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। बारिश होने से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिस कारण मौसम में हल्की ठंडक महसूस की जा सकती है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम को लेकर नया वेदर अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं कि मौसम विभाग की लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक किना राज्यों में बारिश होने के आसार हैं।
दिल्ली में राहत की बारिश
गुरुवार सुबह दिल्लीवालों के लिए राहतभरी सुबह साबित हुई। उमस और गर्मी के बीच यहां गुरुवार सुबह से ही बारिश हो रही है। जिस कारण दिल्ली-एनसीआर का मौसम काफी सुहाना हो गया है। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते दिल्ली-एनसीआर में बारिश का माहौल रहेगा। आसमान में काले बादल छाए रहने के साथ-साथ यहां झमाझम बारिश होने के भी आसार हैं। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को अब छाता साथ लेकर ही बाहर निकलना चाहिए।
यहां होगी भारी बारिश
आईएमडी के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तटीय कर्नाटक,पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और सिक्किम, झारखंड, रायलसीमा और दक्षिणी राजस्थान में आज भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है। इन राज्यों के कई इलाकों में बिजली और गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है।
गुजरात में बारिश बनी आफत
पिछले कुछ दिनों से गुजरात के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है। जिस कारण यहां बारिश राहत के बजाय आफत बन गई है। आलम ये है कि गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिती बनी हुई है। इतना ही नहीं आईएमडी की हालिया वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को गुजरात के कई हिस्सों में भारी से बहुत बारिश होने की संभावना है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
इन राज्यों में होगी बारिश
इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दक्षिणी मध्य प्रदेश ओडिशा और झारखंड, बिहार समेत कई अन्य राज्यों में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इसलिए बाहर निकलते समय छाता हमेशा साथ रखें।
Updated 07:25 IST, July 25th 2024