पब्लिश्ड 07:18 IST, January 26th 2025
Weather Update: गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में खिलेगी धूप, इन राज्यों में होगी बारिश! जानिए वेदर अपडेट
Today Weather Update 26th January 2025: आइए जानते हैं कि गणतंत्र दिवस के दिन उत्तर भारत के राज्यों का मौसम कैसा रहेगा।
Today's Cold Weather Update: आज भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस (76th Republic Day) मना रहा है। इस मौके पर ये जानना जरूरी है कि रविवार को उत्तर भारत में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। हालांकि कड़ाके की ठंड धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण में आ पहुंची है। कई राज्यों में घने कोहरे और हल्की ठंडी हवाओं का सिलसिला जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश होने का अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं, गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली का मौसम मिलाजुला रहने वाला है। यहां ठंडी हवा भी चलेगी और साथ-साथ धूप और कोहरे का असर भी देखने को मिलेगा। तो चलिए ऐसे में फौरन जान लेते हैं कि आज का मौसम किस राज्य में कैसा रहने वाला है।
दिल्ली में धूप और कोहरा
मौसम विभाग ने गणतंत्र दिवस को लेकर बताया है कि दिल्ली एनसीआर में मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है। इस दौरान धूप के साथ-साथ लोगों को हल्का कोहरा भी देखने को मिलेगा। वहीं हवा के कारण लोगों को ठंडक महसूस हो सकती है। हालांकि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मौसम का किसी भी तरह का जबरदस्त खलल पड़ता नजर नहीं आ रहा है। वहीं आईएमडी का कहना है कि 29 से 30 जनवरी को दिल्ली में बारिश हो सकती है, ऐसे में दिल्लीवासियों को पूरी तरह से तैयार हो जाना चाहिए।
पहाड़ों में बर्फबारी जारी
मौसम विभाग के अनुसार जैसे-जैसे मैदानी इलाकों में मौसम बदल रहा है, वैसे-वैसे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला भी हल्का होने लगा है। मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ बारिश की भी संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का संगम देखने को मिल सकता है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को एहतियात बरतते हुए घर से बाहर निकलना चाहिए।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिशका अलर्ट जारी किया है। वहीं, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, शिलॉन्ग, गुवाहाटी, पटना, लखनऊ, जयपुर, भोपाल, शिमला और श्रीनगर जैसे शहरों में मौसमी गतिविधियां सामान्य रहेंगी। कुछ जगहों पर घने कोहरे की चादर देखने को मिलेगी तो कुछ जगहों पर ठंड से कंपकंपाहट छूटेगी। वहीं, देश में गणतंत्र दिवस के उत्सव में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा।
घना कोहरा और बारिश
मौसम विभाग की मानें तो बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और अन्य राज्यों में घने कोहरे छाए रहने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में इन राज्यों में रहने वाले लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
अपडेटेड 07:18 IST, January 26th 2025