Published 10:38 IST, November 23rd 2024
Today Weather update: दिल्ली-यूपी-बिहार में लुढ़का पारा, शुरू हुई कड़ाके की ठंड, जानिए मौसम का हाल
Today Weather Update: कई राज्यों में ठंड के बढ़ने का सिलसिला जारी है। आइए जानते हैं मौसम विभाग की ताजा वेदर अपडेट क्या है।
Advertisement
Today's Weather Update: देशभर के कई राज्यों में कंपकंपा देने वाली ठंड का आगाज हो चुका है। जहां पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है वहीं मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। पारा लुढ़कने के कारण कई राज्यों में तेजी से ठंड बढ़ रही है और सुबह-शाम घना कोहरा अपने पैर पसार रहा है। वहीं, उत्तर भारत में घने कोहरे के साथ-साथ जहरीले स्मॉग की चादर देखने को मिल रही है। वहीं, घने कोहरे और स्मॉग का असर विजिबिलिटी पर भी पड़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर इस बात का सबूत है कि ठंड के कारण कोहरे और स्मॉग के चलते वायु प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सुबह की सर्द हवाओं के बीच कहीं घना कोहरा नजर आ रहा है तो कहीं हवा में घुला जहरीला धुआं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
दिल्ली में कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली सर्द हवाओं के चलते बीते दिनों के मुकाबले ज्यादा ठंडक महसूस होने लगी है। वहीं, मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा बने रहने की बात कही है। इतना ही नहीं दिल्लीवालों को ठंड के साथ-साथ जहरीले स्मॉग से भी दो-चार होना पड़ रहा है। वायु प्रदूषण के चलते धूंध का असर सीधे तौर पर विजिबिलिटी पर पड़ रहा है, जिस कारण लोगों को सड़कों पर चलने और वाहन चलाते समय दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में दिल्लीवालों को ठंड और जहरीले धुएं से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क जरूर लगाएं ताकि जहरीले हवा से बचा जा सकें। इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें।
यूपी-बिहार के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार तक में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इतना ही नहीं ठंड के साथ-साथ घने कोहरे ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी लगभग शून्य हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पंजाब के कुछ क्षेत्र हरियाणा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश से लेकर सिक्किम तक घने कोहरे की चादर देखने को मिल सकती है। इन राज्यों में जैसे-जैसे पारा लुढ़क रहा है वैसे-वैसे ठंड भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल सकती है।
पहाड़ों में बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार, कई पहाड़ी इलाकों का तापमान शून्य से नीचे आ पहुंचा है। जिस कारण यहां बर्फबारी का सिलसिला जारी है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में बर्फबारी का हो रही है। मैदानी राज्यों के मुकाबले पहाड़ों में मौसम का हाल ज्यादा ठंडा है। आईएमडी की मानें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के होने की संभावना है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
10:38 IST, November 23rd 2024